नई दिल्ली। छोटे बच्चों को साथ लेकर चलने वाली महिलाओं के लिए ट्रेन का सफर अब कुछ आसान होने जा रहा है। रेलवे आज से जननी सेवा शुरू करने जा रही है। इसके तहत चुनिंदा ट्रेनों के अलावा स्टेशन्स पर भी दूध गर्म पानी बेबी फूड चॉकलेट बिस्किट की उपलब्धता रहेगी।
इससे बच्चों को साथ लेकर चलते समय अब महिलाओं को उनके खान पान की चिंता नहीं करनी पड़ेगी। रेलवे स्टेशनों पर जोनल रेलवे, भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) के स्टॉलों पर अब अनिवार्य रूप से गर्म दूध, गर्म पानी, चॉकलेट आदि बेबी फूड उपलब्ध करवाया जाएगा। ट्रेनों की पेंट्री कार में भी यह आयटम उपलब्ध रहेंगे।
प्रभु ने 2016-17 के रेल बजट में इस बारे में ऐलान किया था। ऐलान के तीन महीने बाद ही यह योजना आज से लागू हो रही है।