Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पीएम मोदी ने जापानी पीएम को पार्क में खिलाए गोलगप्पे, ली चाय की चुस्की (देखिए फोटो)

Advertiesment
हमें फॉलो करें पीएम मोदी ने जापानी पीएम को पार्क में खिलाए गोलगप्पे, ली चाय की चुस्की (देखिए फोटो)
, मंगलवार, 21 मार्च 2023 (07:31 IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके जापानी समकक्ष फुमियो किशिदा ने सोमवार को बुद्ध जयंती पार्क के हरे-भरे वातावरण में चटपटे गोलगप्पे और तली हुई इडली का लुफ्त उठाया। दोनों नेताओं को पार्क में एक बेंच पर बैठकर बातचीत करते हुए कुल्हड़ से चाय की चुस्की लेते देखा गया।
webdunia
मोदी और किशिदा ने अपनी बातचीत बंद कमरों के इतर भी जारी रखी और उन्होंने पार्क में चहलकदमी की। इस पार्क को गौतम बुद्ध की 2500वीं जयंती के मौके पर विकसित किया गया था।
webdunia
मोदी ने ट्विटर पर राष्ट्रपति भवन के पीछे सेंट्रल रिज रिज़र्व में स्थित पार्क की यात्रा की तस्वीर साझा करते हुए कहा, 'भारत और जापान को जोड़ने वाले पहलुओं में से एक भगवान बुद्ध की शिक्षाएं हैं। प्रधानमंत्री किशिदा के साथ मैं दिल्ली में बुद्ध जयंती पार्क गया। कुछ झलकियां साझा कर रहा हूं।' बुद्ध की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद मोदी ने किशिदा को बाल बोधि वृक्ष का एक पौधा भेंट किया।
webdunia
थोड़ी चहलकदमी के बाद मोदी और किशिदा को आम पन्ना, गोलगप्पे और तली हुई इडली जैसे स्थानीय व्यंजनों का लुफ्त उठाते देखा गया। 
webdunia
उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी दुनियाभर में अपनी डिप्लोमेसी और मेजबानी के अनोखे अंदाज लिए मशहूर हैं। हाल ही उन्होंने भारत दौरे पर आए ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज के साथ अहमदाबाद के मोदी स्टेडियम में क्रिकेट डिप्लोमैसी की थी। आज बुद्ध पार्क में जापानी पीएम के साथ मोदी का यह अंदाज भी लोगों का दिल जीत ले गया।
चित्र सौजन्य : पीएम मोदी ट्‍विटर अकाउंट 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'अगर मेरा रिमोट कंट्रोल किसी और के पास है तो फिर...', PM मोदी पर कांग्रेस अध्यक्ष का पलटवार