Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पाकिस्‍तान की हार से सदमे में हैं मियांदाद...

हमें फॉलो करें पाकिस्‍तान की हार से सदमे में हैं मियांदाद...
, मंगलवार, 4 अक्टूबर 2016 (19:26 IST)
नई दिल्ली। भारत के खिलाफ जावेद मियांदाद की टिप्पणी पर बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान का यह पूर्व क्रिकेट कप्तान लड़ाई के मैदान और क्रिकेट के मैदान पर अपने देश के हार और जीत के रिकॉर्ड से अब तक सदमे में है।
नियंत्रण रेखा के पार भारत के लक्षित हमले के बाद मियांदाद ने कहा था कि पाकिस्तान भारत के खिलाफ जंग के लिए पूरी तरह से तैयार है।
 
भारतीय जनता पार्टी के सांसद ठाकुर ने कहा, पाकिस्तान अब तक 1965, 1971 और कारगिल की लड़ाई में भारत के हाथों लगे सदमे से नहीं उबर पाया है। मियांदाद के साथ भी ऐसा ही है जो विश्व कप इतिहास में एक बार भी भारत को नहीं हरा पाने से सदमे में है। 

 
ठाकुर ने कहा, अगर जरूरत पड़ी तो भारत एक बार फिर पाकिस्तान को धूल चटाने को तैयार है, फिर चाहे लड़ाई का मैदान हो या क्रिकेट का मैदान। मियांदाद पर निशाना साधते हुए ठाकुर ने कहा कि इस पूर्व कप्तान को अपने रिश्तेदारों और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से बाहर निकलने के लिए कहना चाहिए।
 
ठाकुर ने कहा, मियांदाद अगर अपने लोगों को लेकर इतना आश्वस्त है तो उसे दाऊद को भारत वापस आने के लिए कहना चाहिए। वह ऐसा क्यों नहीं करता। हमने हमेशा पाकिस्तान को हराया है और भविष्य में दोबारा ऐसा करेंगे। बीसीसीआई प्रमुख पहले ही मौजूदा हालात में पाकिस्तान के साथ क्रिकेट संबंध दोबारा शुरू करने से इनकार कर चुके हैं। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बड़ा खुलासा, मैरीकॉम का भी हुआ था यौन उत्पीड़न...