Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बॉलीवुड हस्तियों ने जयललिता के स्वस्थ होने की कामना की...

हमें फॉलो करें बॉलीवुड हस्तियों ने जयललिता के स्वस्थ होने की कामना की...
, सोमवार, 5 दिसंबर 2016 (20:35 IST)
चेन्नई। अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) की प्रमुख और तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता को रविवार को 3 बजे दिल का दौरा पड़ा, जिसके कारण उनकी हालत काफी नाजुक बनी हुई है।बॉलीवुड के  महानायक अमिताभ बच्चन समेत कई फिल्मी हस्तियों ने सोशल मीडिया पर उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना की है। 


* अपोलो अस्पताल के मुताबिक मुख्‍यमंत्री जयललिता का इलाज जारी है। साथ ही एआईएडीएमके पार्टी का मुख्‍यालय का झंडा फिर से ऊपर गया है। इससे पहले आधा झंडा झुका दिया गया था। कुछ स्थानीय चैनलों ने जयललिता के निधन की खबर भी जारी कर दी, लेकिन पार्टी के बयान में कहा गया है कि यह खबरें पूरी तरह गलत हैं। 

अमिताभ बच्चन ने जयललिता के स्वास्थ्य में जल्द सुधार की कामना की : हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन, अभिनेता रिषी कपूर और अभिनेता-सांसद शत्रुघ्न सिन्हा एवं परेश रावल ने जयललिता के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। इन हस्तियों ने जयललिता के स्वास्थ्य को लेकर ट्विटर पर चिंता जताई।
 
अमिताभ ने ट्वीट किया, ‘जयललिता जी के बारे में खबर पढ़ रहा हूं और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ कामना कर रहा हूं।’ वहीं कपूर ने जयललिता के साथ अपनी मुलाकात को याद करते हुए लिखा, ‘तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता जी की खरियत की दुआ करता हूं। मैं 1974 में चेन्नई में एवीएम स्टूडियो में एमजीआर साहब के साथ उनसे मिला था और मुझे उनकी गर्मजोशी याद है।’ 
 
शत्रुघ्न सिन्हा ने जयललिता को एक क्रांतिकारी नेता बताया और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने ट्वीट किया, ‘महान क्रांतिकारी नेता सुश्री जयललिता को दिल का दौरा पड़ने और उनकी हालत नाजुक होने के बारे में जानकर बहुत दुखी हूं। मैं उनके लिए और उनके दोस्तों, प्रशंसकों, शुभचिंतकों एवं समर्थकों के लिए भी दुआ करता हूं। ईश्वर उन्हें गरिमा एवं शांति के साथ इस परीक्षा का सामना करने की ताकत दे।’ परेश रावल ने ट्विटर पर लिखा, ‘ईश्वर से अम्मा जयललिता जी को एक लंबी एवं स्वस्थ जिंदगी देने की प्रार्थना करता हूं।’
 
* अस्पताल के बाहर पथराव और छिट‍पुट हिंसा की खबरें हैं।  

* जयललिता की सेहत में सुधार के बावजूद उनकी स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं का निश्चित तौर पर यह मतलब है कि आगे भी समस्याओं का जोखिम बना हुआ है : डॉ. रिचर्ड बायले।  
 
*सीनियर नेता वाइको जयललिता की सेहत का हाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे

* अस्पताल के ताजा बुलेटिन अनुसार तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता की हालत 'बेहद गंभीर' बनी हुई है और उन्हें विभिन्न जीवन रक्षक उपकरणों पर रखा गया है। उन्हें बीती शाम दिल का दौरा पड़ा था। अपोलो अस्पताल ने आज यह जानकारी दी। अस्पताल के मुख्य संचालन अधिकारी सुबिहा विश्वनाथन ने एक बयान में बताया कि बीती शाम दिल का दौरा पड़ने के बाद जयललिता की हालत 'लगातार बेहद' गंभीर बनी हुई है और वह ईसीएमओ तथा अन्य जीवन रक्षक उपकरणों पर हैं। माननीय मुख्यमंत्री का इलाज किया जा रहा है और विशेषज्ञों की एक टीम उनकी गहन निगरानी कर रही है।। 
webdunia


* दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) से विशेषज्ञों के एक दल को चेन्नई के अपोलो अस्पताल भेजा है जहां पर तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता का इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने यहां बताया कि एम्स के चार विशेषज्ञ जल्द ही अपोलो अस्पताल पहुचेंगे। चेन्नई के अपोलो अस्पताल में एम्स के जिन विशेषज्ञों को भेजा गया है उनमें पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ. जीसी खिलनानी, एनेस्थेटिस्ट डॉ. अंजन त्रिखा, कार्डियक सर्जन डॉ. सचिन तलवार और कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. राजीव नारंग हैं। 

* एआईआईएमएस की टीम चेन्नई जा रही है।
* लंदन के डॉक्टरों से भी सलाह मशविरा किया जा रहा है।
* समर्थकों द्वारा अस्पताल के बाहर प्रार्थनाओं का दौर जारी
* 22 सितंबर से अस्पताल में भर्ती है जयललिता। फिलहाल कृत्रिम  दी जा रही है। हालत अभी भी नाजुक।
 
* कर्नाटक से तमिलनाडु जाने वाली सभी बसें रोकी।
* जयललिता ECMO सपोर्ट पर, अस्पताल के बाहर समर्थकों का जमाववाड़ा। ईसीएमओ का मतलब होता है एक्स्ट्रा कॉरपोरल मेम्ब्रेन ऑक्सीजनेशन। यह हार्ट असिस्ट डिवाइस है।
*  ताजा हाल यह है कि अस्पताल के बाहर जयललिता के समर्थक बदहवास अवस्था में बेकाबू होते जा रहे हैं, जिन्हें संभालने के लिए 200 पुलिस जवानों को काफी मुश्किलें आ रही हैं। सोमवार को चेन्नई के सभी स्कूल और कॉलेज बंद रखने के आदेश दिए हैं लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। 

 
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता को एक अस्पताल में रविवार को दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद देर रात उनकी हालत गंभीर बताई गई। जयललिता उस अस्पताल में पिछले दो महीने से भर्ती हैं। अस्पताल के बाहर उनके समर्थन रातभर जुटे रहे। हालात को देखते हुए राज्य में सुरक्षा के पुख्‍ता इंजताम किए गए हैं।
 
*राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, द्रमुक अध्यक्ष एम करणानिधि, केंद्रीय मंत्रियों, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने जयललिता के स्वास्थ्य की स्थिति पर चिंता जताई और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
 
*मध्य रात्रि के करीब अपोलो अस्पताल की संयुक्त प्रबंध निदेशक संगीता रेड्डी ने अपने ट्वीट में कहा, 'तमिलनाडु की मुख्यमंत्री की हालत गंभीर है। अस्पताल का मल्टी स्पेशिएलिटी दल ईसीएमओ समेत सारे प्रयास कर रहा है। उनके स्वस्थ होने की कामना करती हूं।' 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रामभरोसे थी नगरोटा के सैन्य शिविर की सुरक्षा...