Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जानिए, कितनी है जयललिता और शशिकला की संपत्ति

Advertiesment
हमें फॉलो करें जानिए, कितनी है जयललिता और शशिकला की संपत्ति
, बुधवार, 15 फ़रवरी 2017 (20:22 IST)
नई दिल्ली। अन्नाद्रमुक की दिवंगत सुप्रीमो जे जयललिता, उनकी करीबी सहयोगी वीके शशिकला और दो अन्य की ओर से इकट्ठा की गई 55 करोड़ रुपए की संपत्तियों में 2.51 करोड़ रुपए के सोने एवं हीरे के गहने और 15.9 लाख रूपए की कलाई घड़ियां शामिल थीं।
जयललिता (जिनके निधन के कारण उनके खिलाफ कार्यवाही बंद कर दी गई) के अलावा शशिकला और उनके दो रिश्तेदारों को उच्चतम न्यायालय ने आय से अधिक संपत्ति मामले में दोषी करार देते हुए चार साल जेल की सजा सुनाई।
 
न्यायमूर्ति पीसी घोष और न्यायमूर्ति अमिताभ रॉय की खंडपीठ ने निचली अदालत के आदेश को बरकरार रखते हुए कहा कि आभूषण और कलाई घड़ियों के अलावा उनके पास 1.30 करोड़ रुपए के वाहन और 20.8 लाख रुपए कीमत के 400 किलोग्राम से ज्यादा चांदी भी थी। निचली अदालत ने अपने आदेश में 1991 से 1996 के बीच की अवधि में दोषियों के पास रही संपत्तियों का यही हिसाब लगाया था।
 
बहरहाल, निचली अदालत ने संपत्तियों का हिसाब लगाते वक्त अभियोजन पक्ष के इस दावे पर विचार नहीं किया था कि उनके पास 92.4 लाख रुपए की साड़ियां और दो लाख रुपए के चप्पल-जूते थे। विशेष अदालत की ओर से की गई संपत्तियों की गणना पर मुहर लगाते हुए उच्चतम न्यायालय ने कहा कि चेन्नई में जयललिता के पोएस गार्डन आवास में रहने वाले दोषियों ने सामूहिक तौर पर 20.07 करोड़ रुपए की अचल संपत्तियां इकट्ठा कीं और 22.53 करोड़ के नवनिर्मित भवन पर नियंत्रण किया।

साल 1991 से 1996 के बीच उनके पास एक मारुति कार, हिन्दुस्तान मोटर्स की एक कंटेसा सहित 1.29 करोड़ रुपए की वैन और जीप भी थी।   मूल्यांकन की अवधि से पहले उनके पास रही संपत्तियां 2.01 करोड़ रुपए की आंकी गई जबकि शेष पांच-छ: सालों में अर्जित की गई। दोषियों के बैंक खातों में 97.47 लाख रुपए की नकदी आंकी गई जबकि उनके नाम पर सावधि जमा एवं शेयर 3.42 करोड़ रुपए के थे।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पोर्शे ने लांच की दो नई कारें