नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने रामगढ़ में पीट-पीटकर हत्या के मामले के एक आरोपी को 'शुभकामनाएं' देने का बचाव करते हुए शनिवार को कहा कि त्वरित न्यायालय द्वारा मामले के सभी अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा देना गलत था।
सिन्हा ने ट्वीट किया कि वे मामले के हर अभियुक्त को आजीवन कारावास की सजा सुनाए जाने पर बार-बार संदेह व्यक्त करते रहे हैं। उन्हें खुशी है कि रांची उच्च न्यायालय अब त्वरित न्यायालय के फैसले के खिलाफ सुनवाई करेगा। उच्च न्यायालय ने अभियुक्त की सजा पर रोक लगा दी है और उसे जमानत पर रिहा किया है।
भाजपा नेता ने कहा कि वे सभी तरह की हिंसा का विरोध करते हैं। लोकतंत्र में कानून सबसे ऊपर है। किसी भी अवैध गतिविधि से कड़ाई से निपटा जाना चाहिए। अभियुक्त जमानत पर रिहा होने के बाद उनके आवास पर आया था और उन्होंने उसे शुभकामनाएं दी। कानून की प्रक्रिया जारी रहनी चाहिए और दोषियों को सजा मिलनी चाहिए लेकिन जो निर्दोष हैं उन्हें रिहा किया जाना चाहिए।
अभियुक्त को निचली अदालत ने अलीमुद्दीन अंसारी नाम के व्यक्ति की गत वर्ष जून में पीट-पीटकर हत्या के मामले में सजा सुनाई थी। (वार्ता)