Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मणिपुर में घर में घुसकर जबरन JCO का अपहरण, कार में बैठाकर ले गए अज्ञात लोग

Advertiesment
हमें फॉलो करें मणिपुर में घर में घुसकर जबरन JCO का अपहरण, कार में बैठाकर ले गए अज्ञात लोग

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शुक्रवार, 8 मार्च 2024 (19:18 IST)
मणिपुर में सेना के एक अधिकारी का उनके घर से अपहरण का मामला सामने आया है। पिछले साल मई में शुरू हुई मणिपुर हिंसा के बाद से पूरे इलाके में तनाव बना हुआ है।

राज्य में इस तरह की ये चौथी घटना है जब किसी अधिकारी का घर से ही अपहरण कर लिया गया हो। पुलिस जांच में पता चला है कि थौबल जिले के रहने वाले जूनियर कमीशंड ऑफिसर (जेसीओ) कोनसम खेड़ा सिंह का सुबह करीब 9 बजे कुछ अज्ञात लोगों ने घर के अंदर से ही अपहरण कर लिया और कार में बैठकर अपने साथ ले गए।

सर्च ऑपरेशन शुरू किया: घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सुरक्षाकर्मियों ने जेसीओ को बंधकों से रिहा कराने के लिए पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया है और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। जांच अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 102 पर सभी वाहनों की जांच की जा रही है। अभी तक अपहरणकर्ताओं की ओर से किसी भी तरह का कोई फोन नहीं आया है। जांच अधिकारियों ने बताया कि अभी इस बात का भी पता नहीं चल सका है कि जूनियर कमीशंड ऑफिसर का अपहरण क्यों किया गया है? हम हर तरीके से इस मामले की तहकीकात कर रहे हैं।

मणिपुर में यह चौथी घटना : मई 2023 से मणिपुर हिंसा के बाद से लगातार कोई न कोई घटना सामने आ रही है। मणिपुर में इस तरह की ये चौथी घटना है जब छुट्टी पर या ड्यूटी पर मौजूद सैनिक को निशाना बनाया गया है। इससे पहले असम रेजिमेंट के एक पूर्व सैनिक सर्टो थांगथांग कोम का भी अपहरण कर लिया गया था। सिंतबर में हुए इस अपहरण के बाद पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया था, इसके बावजूद पूर्व सैनिक का कुछ पता नहीं चल सका था। हालांकि बाद में उनका शव बरामद किया गया था। सर्टो थांगथांग कोम मणिपुर के लीमाखोंग में डिफेंस सर्विस कोर (डीएससी) में तैनात थे। जांच में पता चला था कि जिस वक्त ये घटना हुई थी उस वक्त वह इंफाल पश्चिम में अपने घर पर छुट्टी पर थे।
Edited by Navin Rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मणिपुर में सेना के अधिकारी का अपहरण, वाहन में जबरन बैठाकर बदमाश हुए फरार