Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

JEE, NEET परीक्षाएं नहीं होंगी स्थगित, सुप्रीम कोर्ट ने ठुकराई मांग

Advertiesment
हमें फॉलो करें JEE, NEET परीक्षाएं नहीं होंगी स्थगित, सुप्रीम कोर्ट ने ठुकराई मांग
, सोमवार, 17 अगस्त 2020 (13:57 IST)
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रीय पात्रता सह-प्रवेश परीक्षा (NEET) और संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) को स्थगित करने संबंधी याचिका सोमवार को खारिज कर दी।
 
नीट मेडिकल पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए जबकि जेईई इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए आयोजित की जाती है।
 
न्यायमूर्ति अरुण कुमार मिश्रा, न्यायमूर्ति बीआर गवई और न्यायमूर्ति कृष्ण मुरारी की खंडपीठ ने यह कहते हुए याचिका खारिज कर दी कि कोरोना के कारण देश में सब कुछ रोका नहीं जा सकता। न्यायमूर्ति मिश्रा ने कहा, कि क्या देश में सब कुछ रोक दिया जाए? एक कीमती साल (बच्चों का) को यूं ही बर्बाद हो जाने दिया जाए?
 
खंडपीठ ने कहा कि उसने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता की दलीलों को रिकॉर्ड में लिया है कि जेईई और नीट परीक्षाएं पर्याप्त सावधानियों के साथ आयोजित की जाएंगी। 
 
कोविड-19 महामारी के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर सिंतबर में प्रस्तावित जेईई मेन और नीट यूजी परीक्षाओं को टालने की मांग की गई थी। 11 राज्यों के 11 छात्रों ने देश में तेजी से बढ़ रहे कोविड-19 महामारी के मामलों की संख्या के मद्देनजर जेईई मेन और नीट यूजी परीक्षाएं स्थगित करने के अनुरोध के साथ शीर्ष अदालत का दरवाजा खटखटाया था। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सत्ता का नशा: विरोध प्रदर्शन पर बिफरे मंत्री गिर्राज दंडौतिया की धमकी,राज्यमंत्री हूं झूठे केस में फंसा दूंगा