Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

फ्लाइट में गूंजी किलकारी, विमान कंपनी ने दी लाइफटाइम मुफ्त यात्रा की सौगात

हमें फॉलो करें फ्लाइट में गूंजी किलकारी, विमान कंपनी ने दी लाइफटाइम मुफ्त यात्रा की सौगात
नई दिल्ली , सोमवार, 19 जून 2017 (12:01 IST)
सऊदी अरब से भारत आ रही जेट एयरवेज की एक उड़ान में बीच रास्ते में एक नन्हे मेहमान का आगमन हुआ। करीब 35,000 फीट की ऊंचाई पर विमान में एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया. मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।
 
जेट एयरवेज की उड़ान संख्या 9W 569 ने शनिवार देर रात 2 बजकर 55 मिनट पर दम्मम से कोच्चि के लिए उड़ान भरी थी। बीच उड़ान में एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। चालक दल के सदस्यों ने मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति की घोषणा की और उड़ान को मुंबई की ओर मोड़ दिया।
 
विमान जब अरब सागर के ऊपर था, तब विमान के चालक दल के सदस्यों और केरल जा रही एक नर्स की मदद से महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया। विमान मुंबई में उतरा और मां एवं बच्चे को अस्पताल पहुंचाया गया। विमान उसके बाद अपने गंतव्य कोच्चि के लिए रवाना हुआ और 90 मिनट की देरी से दोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर वहां पहुंचा।
 
जेट एयरवेज ने कहा है कि चूंकि उसके विमान में पहली बार किसी बच्चे का जन्म हुआ है, इसलिए इस बच्चे को पूरी जिंदगी किसी भी यात्रा के लिए जेट के विमान में मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जाएगी। (एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चौंकाने वाला ऑफर, मात्र 706 रुपए में हवाई यात्रा...