नई दिल्ली। देश में विमान ईंधन की कीमतों में लगातार दूसरे महीने भारी कटौती की गई है, जिससे विमान सेवा कंपनियों को बड़ी राहत मिली है।
देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 01 जनवरी से विमान ईंधन के दाम 68,050.97 रुपए प्रति किलोलीटर से घटाकर 58,060.97 रुपए प्रति किलोलीटर कर दिए। यह पिछले साल जनवरी के बाद का सबसे निचला स्तर है। इस प्रकार इसमें 9,990 रुपए यानी 14.68 प्रतिशत की कमी की गई है। इससे पहले 01 दिसंबर से विमान ईंधन के दाम 8,327.83 रुपए प्रति किलोलीटर घटाए गए थे।
दो महीने में विमान ईंधन की कीमत 18,317.83 रुपये यानी 23.98 प्रतिशत घट चुकी है। ईंधन की ऊँची कीमत के कारण चालू वित्त वर्ष की 30 सितम्बर को समाप्त पहली छमाही में विमान सेवा कंपनियों को काफी नुकसान उठाना पड़ा था। देश में एयरलाइंस के व्यय में 35 से 40 प्रतिशत इसी मद में होता है।
विमान ईंधन की कीमत कम होने से इन कंपनियों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने भी नवंबर में तेल विपणन कंपनियों से अपनी चिंता जतायी थी कि वे अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आयी गिरावट का फायदा विमान सेवा कंपनियों को नहीं दे रही हैं। उसके बाद से लगातार दूसरे महीने कीमतों में कटौती की गई है।
कोलकाता में विमान ईंधन की कीमत 73,393.55 रुपए से घटाकर 63,556.18 रुपए, मुंबई में 67,979.58 रुपए से घटाकर 58,017.33 रुपए और चेन्नई में 69,216.61 रुपए से घटाकर 59,021.48 रुपए प्रति किलोलीटर की गई है। (वार्ता)