नई दिल्ली। प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने रविवार को कहा कि कश्मीर की समस्या कांग्रेस शासन के दौरान किए गए पापों का फल है।
डॉ. सिंह ने राउंडटेबल मीडिया कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार को कश्मीर में कांग्रेस और उसके सहयोगी दल का 6 दशक पुराना पापों की गठरी विरासत में मिली है और आज जब हम उनके पापों को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं, तो वे कॉन्क्लेव का आयोजन कर रहे हैं ताकि कश्मीर उबलता रहे। केंद्रीय मंत्री ने जोर देकर कहा कि कश्मीर के युवा अलगाववादियों की निंदा करने और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई वाली विकास यात्रा का हिस्सा बनने के लिए तैयार हैं।
अलगाववादी नेताओं पर अपने ही लोगों को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाते हुए डॉ. सिंह ने कहा कि ये नेता कश्मीर या जेहाद अथवा स्वतंत्रता की मांग को लेकर विश्वासयोग्य नहीं हैं। यदि वे स्वतंत्रता के प्रति इतने ही ईमानदार हैं तो उन्हें सर्वप्रथम अपने बच्चों को शहीद होने और गुरु गोविंद सिंह की तरह इतिहास में नाम दर्ज कराने जैसे उदाहरण प्रस्तुत करने चाहिए। (वार्ता)