Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

JEE main ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आज से

हमें फॉलो करें JEE main ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आज से
, सोमवार, 2 सितम्बर 2019 (09:55 IST)
2 सितंबर यानी आज से जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) मेन साल 2020 की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 2 सितंबर से शुरू होगी। यह रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 30 सितंबर को बंद हो जाएगी और एडमिट कार्ड 6 दिसंबर को उपलब्ध होंगे। इच्छुक स्टूडेंट्स एनटीए जेईई मेन (NTA JEE Main) की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nic.in और nta.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

जेईई मेन एग्जाम का आयोजन साल में 2  बार किया जाता है। पहला पेपर जनवरी और दूसरा अप्रैल में आयोजित किया जाता है। अप्रैल सेशन के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 फरवरी से 7 मार्च 2020 तक आयोजित की जाएगी। एडमिट कार्ड 16 मार्च से उपलब्ध होंगे।

ऐसे विदेशी छात्र जो, भारत में एनआईटी, आईआईआईटी और अन्य सरकारी वित्त पोषित इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिला चाहते हैं उन्हें ये प्रवेश परीक्षा देना अनिवार्य होगा।

परीक्षा का आयोजन 6 जनवरी से 11 जनवरी तक देश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। रिजल्ट 31 जनवरी को जारी किया जाएगा। पात्र कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nic.in पर NTA JEE 2020 के लिए निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

ऐसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन :
स्टेप 1 :
JEE (Main) 2020 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। 
स्टेप 2 : होमपेज पर 'JEE MAIN 2020 जनवरी सेशन' वाले लिंक पर क्लिक करें। 
स्टेप 3 : यहां पर अपना लॉगिन करें। 
स्टेप 4 : इसके बाद अपनी जानकारी दर्ज कर लॉगिन करें और फॉर्म भरें। 
स्टेप 5 : आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और एप्‍लीकेशन फी का भुगतान करें। 
स्टेप 6 : सबमिट पर क्लिक करें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

RBI ने जारी की बैंकों की छुट्टी की लिस्ट, देखिए सितंबर माह में कब रहेंगे Bank Holiday