Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भाजपा अध्यक्ष नड्डा का ट्विटर अकाउंट हैक, यूक्रेन के लिए क्रिप्टोकरेंसी में मांगा दान

हमें फॉलो करें भाजपा अध्यक्ष नड्डा का ट्विटर अकाउंट हैक, यूक्रेन के लिए क्रिप्टोकरेंसी में मांगा दान
, रविवार, 27 फ़रवरी 2022 (10:42 IST)
नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश में 5वें चरण के मतदान से पहले भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का ट्‍विटर अकाउंट हैक हो गया। बीजेपी नेता ने ट्विटर अकाउंट से एक के बाद एक रूस, यूक्रेन की मदद से जुड़े ट्वीट किए गए।
 
हैकर ने ट्वीट कर कहा कि यूक्रेन की मदद के लिए खड़े हों। अब क्रिप्टोकरेंसी में दान लिया जा रहा है। साथ ही में 2 लिंक्स भी दी गई। हालांकि कुछ ही देर में अकाउंट रिस्टोर कर दिया गया। 
 
नड्डा ने अकाउंट से ट्वीट कर कहा गया कि सॉरी मेरा अकाउंट हैक हो गया था। उन्होंने कहा कि रूस को दान करने की जरूरत है क्योंकि मेरी मदद की जरूरत है।

अकाउंट ठीक होने के बाद नड्डा ने यूपी चुनाव में मतदान की अपील की। उन्होंने कहा, आज उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पाँचवें चरण की सभी 61 सीटों के मतदाताओं से मेरी अपील है कि वे अपना मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें तथा राज्य में एक सशक्त सरकार बनाने में अपनी भागीदारी निभाएं। पहली बार वोट कर रहे मतदाताओं से आग्रह है कि वे लोकतंत्र को मज़बूत करने के लिए आगे आयें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Russia Ukraine War Updates : रूसी सेना ने उड़ाई गैस पाइपलाइन, युद्ध में 240 यूक्रेनी नागरिकों की मौत