Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब अमीन की न्यायिक हिरासत 14 दिन बढ़ाई

हमें फॉलो करें Shraddha Murder Case
, मंगलवार, 10 जनवरी 2023 (14:32 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने अपनी लिव-इन पार्टनर की हत्या करने और उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े करने के मामले में आरोपी आफताब अमीन पूनावाला की न्यायिक हिरासत मंगलवार को 14 दिनों के लिए बढ़ा दी गई। आफताब को मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अविरल शुक्ला के समक्ष पेश किया गया था।
 
अदालत ने उसकी न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ाते हुए जेल के अधिकारियों को उसे गर्म कपड़े मुहैया कराने का निर्देश दिया। इससे पहले 6 जनवरी को अदालत ने पूनावाला की न्यायिक हिरासत 4 दिन के लिए बढ़ा दी थी।
 
आफताब पूनावाला (28) ने अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की कथित तौर पर हत्या कर उसके शव के 35 टुकड़े कर दिए थे और उन्हें राष्ट्रीय राजधानी के अलग-अलग हिस्सों में फेंक दिया था। दिल्ली पुलिस ने श्रद्धा वालकर के शरीर के अंगों की तलाश में महरौली के जंगली इलाके में तलाशी अभियान चलाया था। 
 
उल्लेखनीय है कि 4 जनवरी को डीएनए रिपोर्ट से बड़ा खुलासा हुआ था। इसमें बताया गया था कि पुलिस जांच के दौरान जो बाल और हड्डी बरामद किए थे वे श्रद्धा वालकर के ही थे। इसके साथ ही डीएनए श्रद्धा के भाई और पिता से भी मैच हो गया था। (एजेंसी/वेबदुनिया)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हावड़ा में पकड़े गए IS आतंकवादियों का साथी मध्यप्रदेश के खंडवा से गिरफ्तार