नई दिल्ली। न्यायमूर्ति जेएस खेहर ने बुधवार को उच्चतम न्यायालय के 44वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ग्रहण की।
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने यहां राष्ट्रपति भवन में एक गरिमामय समारोह में न्यायमूर्ति खेहर को देश के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ दिलाई।
इस मौके पर उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय मंत्रिमंडल के कई सदस्य, उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश तथा कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। (वार्ता)