Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

प्रशांत किशोर जिस कॉलेज के छात्र हैं, अमित शाह उस कॉलेज के प्रिंसीपल हैं

हमें फॉलो करें प्रशांत किशोर जिस कॉलेज के छात्र हैं, अमित शाह उस कॉलेज के प्रिंसीपल हैं
कोलकाता , रविवार, 9 जून 2019 (08:22 IST)
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में 2021 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस द्वारा चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की कथित तौर पर सेवाएं लेने की आलोचना करते हुए भाजपा ने कहा है कि वे अमित शाह (भाजपा अध्यक्ष) से बड़े रणनीतिकार नहीं हैं। 
 
भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि किशोर की तुलना में अमित शाह बड़े चुनावी रणनीतिकार हैं और जहां तक चुनावी रणनीति का सवाल है, भाजपा प्रमुख उस कॉलेज के प्रिंसीपल हैं जिसमें प्रशांत किशोर अभी तक छात्र हैं। 
 
भाजपा महासचिव एवं पश्चिम बंगाल के लिए पार्टी प्रभारी विजयवर्गीय ने कहा कि बंगाल की जनता का मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर से भरोसा उठ चुका है और कोई भी चुनावी रणनीतिकार इस चीज को बदल नहीं सकता।
 
किशोर ने गुरुवार को यहां तृणमूल प्रमुख से मुलाकात की थी जिससे निकट भविष्य में उनके ममता के साथ काम करने को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं ताकि टीएमसी को राज्य में भाजपा के बढ़ते प्रभाव को रोकने और 2021 के विधानसभा चुनाव में बंगाल पर अपनी पकड़ बनाए रखने में मदद मिल सके।
 
बहरहाल, तृणमूल नेतृत्व और किशोर, दोनों ही इस नियुक्ति के बारे में खुलकर कुछ नहीं बोल रहे हैं, हालांकि टीएमसी सूत्रों ने बताया कि किशोर के अपनी टीम के साथ जुलाई से बंगाल में काम करने की संभावना है। गौरतलब है कि हालिया लोकसभा चुनाव में राज्य की 42 में 18 सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल की, वहीं तृणमूल कांग्रेस ने 22 सीटें हासिल कीं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वर्ल्ड कप में आज भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से, इन 5 खिलाड़ियों पर रहेगी नजर