Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हरियाणा की सिरसा ब्रांच नहर में गिरी कार, 4 महिलाओं, 3 बच्चों समेत 8 मौतें

हमें फॉलो करें हरियाणा की सिरसा ब्रांच नहर में गिरी कार, 4 महिलाओं, 3 बच्चों समेत 8 मौतें

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शनिवार, 12 अक्टूबर 2024 (12:41 IST)
kaithal accident news : विजयादशमी का शुभ अवसर एक परिवार के लिए मातम में बदल गया। हरियाणा में सिरसा ब्रांच नहर में कार गिर जाने से एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत हो गई। हादसा आज शनिवार सुबह हुआ। कार अनियंत्रित होकर सिरसा ब्रांच नहर में गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में कार में सवार एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में चार महिलाएं, तीन बच्चे और कार चालक शामिल हैं।

एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत : बता दें कि मृतक परिवार गांव डीग का रहने वाला था और वे पुंडरी से कैथल की ओर आ रहे थे। सुबह करीब 9:30 बजे जैसे ही हादसे की सूचना मिली, पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सभी को कार से बाहर निकालकर कैथल के नागरिक अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने सभी 7 लोगों को मृत घोषित कर दिया। जबकि एक बच्चे के शव की तलाश की जा रही है।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार सभी गांव गुहणा में लगने वाले मेले में जा रहे थे। जब वे पूंडरी से कैथल की ओर मूंदड़ी नहर में पहुंचे तो कार अनियंत्रित हो गई व नहर में गिर गई। मौके पर राहगीरों ने कार को डूबते देखा तो वहां पर आसपास के लोग पहुंचे। पुलिस को जानकारी दी। इसके बाद कार में सवार महिलाओं व बच्चों सहित कार चालक को बाहर निकाला।

बच्चे के शव की तलाश जारी : हादसे का शिकार हुए आठ लोगों में से एक 15 साल के बच्चे का शव नहीं मिल पाया है। जबकि चार महिलाओं, 2 बच्चों व एक कार चालक का शव पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से मौके पर ही बाहर निकाल लिया। 15 साल के बच्चे के शव की तलाश के लिए गोताखोर लगाए गए हैं।
Edited By: Navin Rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पीठाधीश्वर की भूमिका में गोरखनाथ मंदिर पहुंचे सीएम योगी, किया विशेष अनुष्ठान