Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मध्यप्रदेश के भावी मुख्‍यमंत्री कमलनाथ बोले- सुरक्षित रहेगा प्रदेश का भविष्‍य

हमें फॉलो करें मध्यप्रदेश के भावी मुख्‍यमंत्री कमलनाथ बोले- सुरक्षित रहेगा प्रदेश का भविष्‍य
, गुरुवार, 13 दिसंबर 2018 (23:55 IST)
नई दिल्ली। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री पद का मुकाबला दिलचस्प मोड़ पर पहुंचने के बाद आखिरकार कमलनाथ के नाम पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मुहर लगा दी। कमलनाथ ने मुख्यमंत्री पद की दौड़ में ज्योतिरादित्य को पीछे छोड़ दिया। यह भी पता चला है ‍कि राजस्थान में मुख्यमंत्री के लिए अशोक गहलोत के नाम पर अंतिम फैसला ले लिया गया है, जिसका ऐलान शुक्रवार को किया जाएगा। इस मामले से जुड़ी हर जानकारी...

 
कमलनाथ शुक्रवार को राज्यपाल से मिलेंगे : मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि वे शुक्रवार को साढ़े 10 बजे राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मिलेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि राज्यपाल से मिलने के बाद वे मुख्यमंत्री के शपथ समारोह की तारीख, स्थान और समय का ऐलान करेंगे। कमलनाथ ने कहा कि हमने जो वादे किए हैं उन्हें पूरा करना है। प्रदेश का भविष्य सुरक्षित रहेगा।

मुख्यमंत्री बनने के बाद कमलनाथ की प्रतिक्रिया : ये पद मेरे लिए मील का पत्थर है। समर्थन के लिए ज्य‍ोतिरादित्य का धन्यवाद। सिंधिया के पिताजी के साथ भी मैंने काम किया है। मेरी कोई मांग नहीं थी। मैंने अपना पूरा जीवन बिना किसी पद की भूख के कांग्रेस पार्टी को समर्पित किया।13 दिसम्बर 1979 को इंदिराजी छिंदवाड़ा आई थी और मुझे जनता को सौंपा था। मैंने इंदिराजी, संजय गांधी, राहुल गांधी के साथ काम किया और अब राहुल गांधी के साथ काम कर रहा हूं। मेरे लिए अगला समय चुनौती भरा है और हम सबको मिलकर कांग्रेस के वचन पत्र को पूरा करना है। 

72 वर्षीय कमलनाथ मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री होंगे
मध्यप्रदेश में कोई उप-मुख्यमंत्री नहीं होगा
शपथग्रहण समारोह 17 दिसंबर को दोपहर डेढ़ बजे होगा
 
कांग्रेस विधायक दल के नेता चुने गए कमलनाथ
कमलनाथ के मुख्यमंत्री बनने का प्रेस कांन्फ्रेस में होगा औपचारिक ऐलान
 
ज्योतिरादित्य सिंधिया भी कांग्रेस भवन पहुंचे
बैठक में सिंधिया, ए के एंटोनी और कमलनाथ एकसाथ बैठे
थोड़ी ही देर में कमलनाथ के मुख्यमंत्री बनने का आधिकारिक ऐलान होगा
webdunia

अजय सिंह ने ट्‍विटर पर कमलनाथ को औपचारिक ऐलान से पहले ही मुख्यमंत्री के रूप में चुने जाने की बधाई दी
कांग्रेस विधायक दल द्वारा कमलनाथ को मुख्यमंत्री के रूप में चुने जाने पर बधाई दी
 
कांग्रेस भवन में अभी तक नहीं पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया
ज्योतिरादित्य सिंधिया का अभी भी इंतजार
कमलनाथ पर्यवेक्षक ए के एंटोनी के साथ भीतर मौजूद
 
कमलनाथ कांग्रेस भवन पहुंचे, माला पहनाकर स्वागत किया गया
कांग्रेस विधायक दल की बैठक में पहुंचे दिग्विजय सिंह 
थोड़ी देर में विधायक दल की बैठक 
बैठक के बाद कमलनाथ के नाम का ऐलान
सिंधिया के ट्‍वीट के बाद उनके समर्थक भी चुप हुए 
 
13 दिसम्बर 1979 में पहली बार छिंदवाड़ा पहुंचे थे इंदिरा गांधी के साथ
कमलनाथ को इंदिरा गांधी ने अपना तीसरा बेटा बताया था
कोलकाता के रहने वाले थे कमलनाथ और उन्हें छिंदवाड़ा का भार सौंपा गया था
 
दिल्ली में राजनैतिक माहौल फिर गरमाया
सचिन पायलट फिर से राहुल गांधी के घर पहुंचे
राहुल गांधी के साथ सचिन पायलट की बैठक
राजस्थान के मुख्यमंत्री पद का आधिकारिक ऐलान होना बाकी
अशोक गेहलोत भी दिल्ली में ही मौजूद हैं
 
कमलनाथ भोपाल एयरपोर्ट पर पहुंचे
एयरपोर्ट पर लगे जय जय कमलनाथ के नारे 
कुछ ही देर में शुरू होगी कांग्रेस विधायक दल की बैठक
ज्योतिरादित्य सिंधिया भी एयरपोर्ट से कांग्रेस दफ्तर के लिए रवाना
सिंधिया और कमलनाथ अलग अलग कारों से रवाना हुए
कमलनाथ और सिंधिया के समर्थक पिछले 8 घंटों से भोपाल में जमे हुए हैं
 
भोपाल में समर्थकों के सुर बदले, 'हम साथ साथ हैं' के नारे लगने शुरु
कमलनाथ को प्रदेश की बागडोर मिलते ही सिंधिया समर्थक भी पिघले
सिंधिया समर्थकों ने कहा कि हमें एकजुट होकर लोकसभा की तैयारी करनी चाहिए
भोपाल में कमलनाथ के लिए जय जयकार के नारे लगे

कमलनाथ होंगे मध्यप्रदेश के मु्ख्यमंत्री
कमलनाथ 15 दिसम्बर को मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे
भोपाल में रात 10 बजे विधायक दल की बैठक में पारित होगा प्रस्ताव
रात 11 बजे प्रेस कांन्फ्रेंस में हो सकता है कमलनाथ के नाम का आधिकारिक ऐलान 
 
सूत्रों के अनुसार कमलनाथ मुख्यमंत्री की रेस में आगे निकले
कमलनाथ मुस्कुराते हुए राहुल के घर से बाहर निकले 
कमलनाथ ने कहा कि वे भोपाल के लिए रवाना हो रहे हैं
कमलनाथ की बॉडीलेंग्वेज बता रही थी कि उनके नाम पर मुहर लग गई है
सिंधिया की बॉडीलेंग्वेज से पता चल रहा था कि वे इस दौड़ में पीछे हो गए हैं
 
राहुल गांधी ने ट्‍वीट किया, धैर्य और वक्त ही दो सबसे ताकतवर योद्दा हैं
राहुल के ट्‍वीट में कमलनाथ और सिंधिया की मुस्कुराते हुए दिख रहे हैं 
webdunia

बैठक के बाद कमलनाथ ने कहा, हम सब भोपाल जा रहे हैं
ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले, मुख्यमंत्री का फैसला भोपाल में होगा
सिंधिया ने कहा कि यह कोई रेस नहीं है...कोई कुर्सी नहीं है

दिल्ली में राहुल गांधी के घर मुख्यमंत्री को लेकर बैठक खत्म 
बैठक में राहुल गांधी, प्रियंका, सोनिया और कमलनाथ मौजूद थे
अभी तक तीनों राज्यों के मुख्यमंत्री के बारे में अंतिम फैसला नहीं हुआ
 
दिल्ली से ताजा खबर, अभी तक किसी के नाम पर सहमति नहीं बनी
भोपाल में कांग्रेस विधायक दल की बैठक में फिर समय बदला
अब कांग्रेस विधायक दल की बैठक रात 9 के बजाए 10 बजे होगी
 
अशोक गहलोत ने कहा, सीएम चुनने में समय लगता है
गहलोत को आलाकमान का हर फैसला मंजूर
राहुल के घर पर अभी भी सीएम पर मंथन जारी
 
दिल्ली में राहुल गांधी के घर पहुंचे कमलनाथ, प्रियंका भी वापस लौटीं 
अशोक गहलोत राजस्थान जाने का प्रोग्राम टला, कल लौट सकते हैं जयपुर
पहले गहलोत राजस्थान जाने के लिए एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए थे
 
राजस्थान में मुख्यमंत्री के पद के दावेदार सचिन पायलट का ट्‍वीट
सचिन पायलट ने लिखा कि आलाकमान का हर फैसले का स्वागत
राजस्थान में सचिन पायलट की समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील 
 
भोपाल में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दफ्तर के बाहर जमकर हंगामा
कमलनाथ और सिंधिया के समर्थन में कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी 
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर समर्थक दो खेमों में बंटे नजर आ रहे हैं   
सिंधिया और कमलनाथ के समर्थकों का शक्ति प्रदर्शन
सिंधिया समर्थकों में जोश बढ़ा, कटआउट को पहनाई फूलों की माला
समर्थकों को समझाने पहुंची कांग्रेस की मीडिया प्रभारी शोभा ओझा
 
दिल्ली में राहुल गांधी के घर मैराथन बैठक जारी
बैठक में सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी भी मौजूद हैं
कांग्रेस द्वारा जीते तीनों राज्यों में अभी तक मुख्यमंत्री का फैसला नहीं
गहन विचार विमर्श जारी होने से सीएम के नामों के ऐलान में देरी
राजस्थान में सचिन पायलट के समर्थक उग्र हुए 
सचिन पायलट ने की समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील
 
भोपाल में कांग्रेस विधायक दल की बैठक रात 9 बजे होगी
बैठक में चुना जाएगा विधायक दल का नेता
 
राहुल गांधी करेंगे मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पद का फैसला। 
मध्यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री पद को लेकर जारी तकरार नहीं थमी। 
प्रियंका गांधी भी राहुल गांधी के घर पहुंची।
बताया जा रहा है कि सीएम पद पर प्रियंका की पहली पसंद ज्योतिरादित्य सिंधिया है। 
सोनिया गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से घर पर की मुलाकात।
 
कमलनाथ और सिंधिया समर्थकों ने राहुल के घर के बाहर जमकर की नारेबाजी।  
भोपाल में भी दोनों ही दलों के नेताओं ने की नारेबाजी। 
राजस्थान में भी अशोक गेहलोत और सचिन पायलट के बीच सीएम पद को लेकर फंसा पेंच। 
छत्तीसगढ़ में भुपेश बघेल और टीएस सिंहदेव में से कोई एक बनेगा मुख्यमंत्री।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अंकारा में भीषण रेल हादसा, 9 की मौत, 86 घायल