Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कंगना रनौत को मिली 'Y' सुरक्षा, अभिनेत्री बोलीं- अमित शाह ने बेटी के वचनों का मान रखा

Advertiesment
हमें फॉलो करें कंगना रनौत को मिली 'Y' सुरक्षा, अभिनेत्री बोलीं- अमित शाह ने बेटी के वचनों का मान रखा
, सोमवार, 7 सितम्बर 2020 (12:43 IST)
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मौत मामले के बाद ही कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने बयानों को लेकर लगातार चर्चा में हैं। शिवसेना नेता और सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) और कंगना रनौत एक-दूसरे पर लगातार हमलावर हैं। कंगना के खिलाफ शिवसेना ने काफी विरोध प्रदर्शन किया था। इस बीच कंगना रनौत को 'y' सुरक्षा दी गई है। इसके लिए कंगना ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का धन्यवाद माना है।
शिवसेना नेता और सांसद संजय राउत ने कुछ दिन पूर्व कंगना रनौत को मुंबई नहीं आने की धमकी दी। इसके बाद कंगना ने कहा था कि मुंबई किसी के बाप का नहीं है और 9 सितंबर को मुंबई आने की चुनौती थी। 
 
कंगना रनौत ने ट्वीट कर वाई श्रेणी की सुरक्षा मिलने की पुष्टि की है। कंगना रनौत ने ट्‍वीट में कहा कि यह प्रमाण है की अब किसी देशभक्त आवाज़ को कोई फासीवाद नहीं कुचल सकेगा। मैं अमित शाहजी की आभारी हूं वो चाहते, तो हालातों के चलते मुझे कुछ दिन बाद मुंबई जाने की सलाह देते, लेकिन उन्होंने भारत की एक बेटी के वचनों का मान रखा, हमारे स्वाभिमान और आत्मसम्मान की लाज रखी, जय हिन्द। 
सुशांत मौत मामले के बाद बॉलीवुड से ड्रग्स कनेक्शन को लेकर कंगना रनौत ने कई बातें कही हैं। मुंबई पुलिस को लेकर बयान के बाद से कंगना को लेकर शिवसेना हमलावर हो गई है। शिवसेना ने कंगना को लेकर अपने तेवर काफी तीखे कर लिए हैं और इन हालात को देखते हुए कंगना के पिता ने हिमाचल प्रदेश सरकार से पुलिस सुरक्षा की मांग की थी।  
 
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कंगना रनौत को वाई श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला किया है। उनकी सुरक्षा में 11 जवान तैनात रहेंगे। इसमें एक या दो कमांडो और बाकी पुलिसकर्मी होंगे। बताया जा रहा है कि 9 सितंबर को जब कंगना मुंबई पहुंचेंगी, उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा मिल जाएगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में काम-नरेन्द्र मोदी