Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कन्हैया कुमार की भाकपा के टिकट पर बेगूसराय से चुनाव लड़ने पर चुप्पी

हमें फॉलो करें कन्हैया कुमार की भाकपा के टिकट पर बेगूसराय से चुनाव लड़ने पर चुप्पी
, सोमवार, 3 सितम्बर 2018 (21:29 IST)
नई दिल्ली। राजधानी स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के पूर्व छात्र नेता कन्हैया कुमार ने अगले आम चुनाव में बिहार के बेगूसराय संसदीय क्षेत्र से विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार के तौर पर चुनावी किस्मत आजमाने को लेकर चुप्पी साध ली है। कहा जा रहा है कि कन्हैया कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) जैसे विपक्षी दलों के सहयोग से एवं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरेंगे।
 
 
यद्यपि भाकपा नेतृत्व इस मामले में ज्यादा कुछ बोल नहीं रहा है, लेकिन ऐसा समझा जा रहा है कि कन्हैया बेगूसराय सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)-जनता दल (यू) के संयुक्त उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। जब कन्हैया का इस बारे में मन टटोला गया तो उन्होंने न तो हां कहा और न ही ना। चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि देखते हैं आगे क्या होता है?
 
दूसरी तरफ भाकपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि यह फैसला कम से कम 6 माह पहले ले लिया गया था। हमने अन्य दलों से अनौपचारिक बातचीत करके कन्हैया को बेगूसराय से चुनाव लड़ाने का निर्णय लिया। कुमार ने भी मीडिया से बातचीत में भी कहा था कि यदि पार्टी उनसे कहती है, तो उन्हें बेगूसराय से चुनाव लड़ने में कोई आपत्ति नहीं होगी।
 
भाकपा महासचिव एस. सुधाकर रेड्डी ने बातचीत में कहा कि कन्हैया ने जो भी कहा है, सही कहा है। यदि पार्टी उन्हें (कन्हैया को) लड़ाना चाहेगी तो वे जरूर लड़ेंगे। वे बेगूसराय के हैं और वे चर्चित नेता भी हैं। हमने उम्मीदवारों के बारे में हालांकि अभी चर्चा नहीं की है कि कौन कहां से लड़ेगा? जब चुनाव की घोषणा होगी, तभी पार्टी उम्मीदवारों के बारे में तय करेगी। हां, यह सही है कि कन्हैया के बेगूसराय से लड़ने के बारे में आपस में बातचीत हुई थी लेकिन अभी तक हमने किसी की उम्मीदवारी या निर्वाचन क्षेत्र का निर्धारण नहीं किया है।
 
गौरतलब है कि कन्हैया को पूर्व छात्र नेताओं उमर खालिद और अनिर्बन भट्टाचार्य के साथ फरवरी 2016 में राष्ट्रद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। घटना के 2 वर्ष बीत जाने के बाद भी दिल्ली पुलिस इस मामले में आरोप पत्र दायर नहीं कर सकी है। कभी वामपंथ का किला कहे जाने वाले बेगूसराय में भाकपा का प्रभाव कम हुआ है और भाजपा नेता भोला प्रसाद सिंह इस क्षेत्र का लोकसभा में प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मुंबई में दही हांडी उत्सव की धूम, फडणवीस और अमिताभ ने दीं ट्विटर पर शुभकामनाएं