Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कन्हैया कुमार के फ़ोन पर अभिव्यक्ति की आज़ादी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Kanhaiya Kumar
नई दिल्ली (वेबदुनिया न्यूज़)। ख़बर ये है कि भाई लोगों ने कन्हैया कुमार का फ़ोन नंबर भी जुगाड़ लिया। हाँ वो ही अपने जेएनयू वाले कन्हैया कुमार। एक व्हॉट्सएप समूह पर संदेश ही कुछ ऐसा आया - ये लो कन्हैया कुमार का नंबर 098************ लगाओ और अभिव्यक्ति की आज़ादी का खुलकर इस्तेमाल करो। बस फिर क्या था...भाई लोग शुरू हो गए। ये भी बताया कि कन्हैया के मित्र हैं कोई नीरज वो फ़ोन उठा रहे हैं और जवाब दे रहे हैं। 
इस पूरे कन्हैया प्रकरण में जो ना हो सो कम है...। मामला कहाँ से शुरू हुआ और कहाँ-कहाँ तक पहुँच गया है। जिसे जो समझ आ रहा है वो कर रहा है। एक वो 15 साल की लड़की जान्हवी है जो कन्हैया को ख़ुलेआम बहस की चुनौती दे रही है। उसके जवाब में सोमवार को सुबह से ट्विटर पर एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें एक छोटी बच्ची डायपर पहनकर नाच रही है। लिखा है कि 'ये बच्ची अब जान्हवी को बहस के लिए चुनौती दे रही है और वो जवाब केवल नृत्य की मुद्राओं से ही देगी।' अब आप ही बताओ क्या तमाशा है? और तुर्रा ये की बड़े-बड़े लोग उसे ट्वीट और रीट्वीट भी कर रहे हैं।
 
मामला चाहे फोन नंबर सार्वजनिक कर यों लोगों को उकसाने का हो या फिर ये बच्ची के ज़रिए मखौल उड़ाने का, इसे अच्छा तो कतई नहीं ही कहा जा सकता। आगे-आगे देखते हैं कि इस युग के इस दुनियावी कन्हैया से जुड़े मामले में और क्या लीलाएं देखने को मिलती है। और लोग किस अजीबो-गरीब तरीके से कन्हैया पर अपने प्रयोगों का सिलसिला जारी रखते हैं।
 
तकनीक के इस युग में पता नहीं और क्या-क्या सामने आने वाला है...देश से जुड़े बुनियादी मुद्दे पार्श्व में चले गए हैं और 'एक नया तमाशा' शुरू हो गया, जो कहीं न कहीं से देश की साख पर बट्‍टा लगा रहा है।  

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi