Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कंझावला केस के आरोपियों पर चलेगा हत्या का मुकदमा, हो सकती है आजीवन कारावास से लेकर फांसी तक की सजा

हमें फॉलो करें कंझावला केस के आरोपियों पर चलेगा हत्या का मुकदमा, हो सकती है आजीवन कारावास से लेकर फांसी तक की सजा
, शुक्रवार, 13 जनवरी 2023 (10:42 IST)
नई दिल्ली। बीती 31 दिसंबर की रात को कार के नीचे घसीटकर अंजलि की हत्या करने वाले आरोपियों के खिलाफ अब हत्या का केस चलेगा। दिल्ली की विशेष पुलिस आयुक्त शालिनी सिंह की रिपोर्ट के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस को यह निर्देश दिया है। इस मामले में लापरवाही बरतने वाले पुलिस वालों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी।
 
इस घटना के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने शालिनी सिंह को पूरे मामले पर रिपोर्ट देने को कहा था। उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार शालिनी सिंह की रिपोर्ट के आधार पर गृह मंत्रालय की ओर से दिल्ली पुलिस को कार्रवाई करने का निर्देश भेज दिया गया है।
 
रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली पुलिस को एफआईआर में IPCC की धारा 302 को शामिल करने को कहा गया है। अभी तक दिल्ली पुलिस की एफआइआर में आइपीसी की धारा 304 के तहत गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया था। हत्या की धारा के तहत केस होने की स्थिति में आरोपियों को आजीवन कारावास से लेकर फांसी तक की सजा हो सकती है जबकि गैर इरादतन हत्या की धारा में अधिकतम 10 साल की सजा का ही प्रावधान है।
 
शालिनी सिंह मामले में कंझावला इलाके में स्ट्रीट लाइट और सीसीटीवी कैमरे की कमी की ओर भी इशारा किया गया था। गृह मंत्रालय के दिल्ली के सभी बाहरी इलाकों में स्ट्रीट लाइट और सीसीटीवी कैमरे पर्याप्त संख्या में लगाने का निर्देश दिया है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पीएम मोदी ने दी दुनिया के सबसे लंबे क्रूज की सौगात, क्या है 5 स्टार होटल जैसी सुविधाओं वाले गंगा विलास क्रूज में खास