Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ऑस्कर में मजबूत दावेदार हो सकती है 'तिथि' : राम रेड्डी

Advertiesment
हमें फॉलो करें National News
, मंगलवार, 6 सितम्बर 2016 (00:04 IST)
नई दिल्ली। राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजी गई कन्नड़ फिल्म 'तिथि' के निर्देशक राम रेड्डी ने कहा कि अगर भारत से ऑस्कर फिल्म पुरस्कार के लिए 'तिथि' को चुना जाता है तो यह काफी मजबूत दावेदार साबित होगी।
 
नई दिल्ली में चल रहे पहले ब्रिक्स फिल्म फेस्टिवल में 'तिथि' के स्क्रीनिंग के लिए यहां पहुंचे राम रेड्डी ने कहा, दुनियाभर के फिल्म दर्शकों और समीक्षकों ने इस फिल्म को पसंद किया है और अगर भारत से ऑस्कर में इस फिल्म को भेजा जाता है तो यह काफी मजबूत दावेदार होगी। 
        
27 वर्षीय इस निर्देशक ने कहा ऑस्कर के लिए फिल्मों की चयन समिति की बैठक अभी नहीं हुई है। अगर वह फिल्म को इसके लिए चुनते हैं तो हमने अपनी तरफ से पूरी तैयारी कर रखी है। फिल्म के साथ ऐसे भी निर्माता जुड़े हुए हैं जो अमेरिका से है और उन्होंने ऑस्कर पुरस्कारों में पहले सफलता पाई है। 
        
उन्होंने कहा कि भारत और विदेशों से कई फिल्कारों ने 'तिथि' की रीमेक के लिए  उनसे संपर्क किया लेकिन वह नहीं चाहते की इस फिल्म का रीमेक बने या दूसरी भाषा में इस डब किया जाए।  
         
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतने वाली इस फिल्म की देश और विदेश के फिल्म समारोह में भी धूम रही है और फिल्म ने अलग-अलग समारोह के विभिन्न श्रेणियों में लगभग 15 से ज्यादा पुरस्कार जीते हैं।
         
कर्नाटक के छोटे से गांव में बनी 'तिथि' में 101 वर्षीय वृद्ध की मौत पर परिवार के तीन पीढ़ियों के वंश पर आधारित है जो अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हैं। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कश्मीर से दिल्ली लौटा सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल