कपिल मिश्रा के आरोपों पर आम आदमी पार्टी का जवाब
, रविवार, 14 मई 2017 (13:08 IST)
नई दिल्ली। कपिल मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अरविंद केजरीवाल पर हवाला के जरिए पार्टी के लिए पैसा जुटाने का आरोप लगाया। कपिल मिश्रा ने घर पर बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस में दस्तावेज भी दिखाए। उन्होंने कहा कि केजरीवाल भ्रष्ट हैं। तेज आवाज में कपिल ने अरविंद केजरीवाल से शाम तक मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की मांग की। कपिल मिश्रा के आरोपों का जवाब दे रही है आम आदमी पार्टी। पेश हैं लाइव बिंदु-
आप नेता संजय सिंह ने पत्रकार वार्ता में कहा कि
* भाजपा शिखंडी के जरिए वार कर रही है
* कपिल मिश्रा शिखंडी हैं
* भाजपा सामने आकर लड़े
* चुनाव आयोग को 32 करोड़ रुपए दिखाए
* कपिल मिश्रा भाजपा की भाषा बोल रहे हैं
* भाजपा ने कई घोटाले किए हैं
* यह भाजपा की साजिश है
अगला लेख