Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कपिल मिश्रा की मां बोलीं, भगवान से डरो केजरीवाल...

Advertiesment
हमें फॉलो करें Kapil Mishra
नई दिल्ली , शुक्रवार, 12 मई 2017 (10:56 IST)
नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली नगर निगम की पूर्व महापौर और पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा की मां डॉ.अन्नपूर्णा मिश्रा ने शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक कड़ा पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने मुख्यमंत्री पर झूठ बोलने और जानकारी नहीं देने जैसे संगीन आरोप लगाए हैं।
 
डॉ. अन्नपूर्णा मिश्रा ने केजरीवाल को एक पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने कपिल को भारतीय जनता पार्टी का एजेंट बताए जाने पर कड़ी नाराजगी जताई और कहा, 'ये झूठ तुम्हारे किसी काम नहीं आएंगे। भगवान से डरना सीखो।' उन्होंने लिखा, 'मैं तुम्हे यह पहला और आखिरी पत्र लिख रही हूं। मेरा बेटा तुम से सवाल पूछेंगा और तुम सवालों से बचोगे ऐसा कभी नहीं सोचा था।'
 
पूर्व महापौर ने लिखा है, 'जब-जब तुम मुझसे मिले हो तुमने हमेशा सार्वजनिक जीवन में पारदर्शिता की बात की। हर चीज को जनता के सामने रखने की बात की। आज मेरे बेटे पर भाजपा का एजेंट होने का आरोप लगा रहे हो। सोशल मीडिया में झूठी तस्वीरें तुम्हारे सबसे करीबी साथी फैला रहे है।'
 
पत्र में लिखा है, 'कल शाम को आम आदमी पार्टी के ज्यादातर वरिष्ठ नेताओं ने सोशल मीडिया पर जो तस्वीर फैलाई उस कार्यक्रम में तो तुम भी थे। तुम्हारी सारी कैबिनेट आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास के पिताजी के सम्मान में आयोजित इस कार्यक्रम में मौजूद थी।' उन्होंने लिखा, 'कितना झूठ अरविंद,आखिर कितना।'
 
डॉ. अन्नपूर्णा मिश्रा ने लिखा है, 'जब तुम मेरे घर आये थे और तुमने कपिल को पार्टी में शामिल कर चुनाव लड़वाने की बात की थी और कपिल मान नहीं रहा था। कपिल केवल आंदोलन करना चाहता था और तुमने कहा था कि कपिल की जरूरत है। आज तुम्हारे लोग मुझे भी भ्रष्टाचारी कह रहे है। तुम चुप हूं। दिल्ली की सबसे पहली मोहल्ला सभा 2007 में मैंने लगाई थी। उसमे तुम और तुम्हारे साथी भी आए थे। उस समय तो आंदोलन या आप पार्टी का नामोनिशान भी नहीं था। उस मोहल्ला सभा का संचालन कपिल कर रहा था। तुमने अपनी किताब 'स्वराज' में मेरे काम करने के तरीकों का उल्लेख किया लेकिन अब तुम कहां से कहां आ गए हो।'
 
पत्र में लिखा गया है, 'आप के 28 विधायक जीतने की जानकारी तुमने ही मुझे दी थी और मेरी मोहल्ला सभा की वीडियो भी कंस्टीटयूशन क्लब में एक कार्यक्रम में दिखाई थी।'
 
डॉ. मिश्रा ने लिखा, 'अरविंद तुमने कपिल के साथ काम किया है लेकिन उसे शायद पहचाना नहीं। वह बहुत जिद्दी है। तीन दिन से उसने कुछ खाया नहीं है और मुझे ऐसे बेटे को जन्म देने पर गर्व है। एक मां के नाते बस इतना कहना चाहती हूं कि छोटी सी जानकारी जो कपिल ने मांगी है वह दे दो। वह किसी का एजेंट नहीं है ,केवल सच का एजेंट है। ये झूठ तुम्हारे किसी काम नहीं आयेंगे। भगवान से डरना सीखो।' (वार्ता) 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अमेरिका, द. कोरिया की साजिश युद्ध की घोषणा : उत्तर कोरिया