Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कपिल मिश्रा का पलटवार, अरविंद केजरीवाल के जवाब पर दिए ये तर्क

हमें फॉलो करें कपिल मिश्रा का पलटवार, अरविंद केजरीवाल के जवाब पर दिए ये तर्क
नई दिल्ली , सोमवार, 22 मई 2017 (11:59 IST)
आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कपिल मिश्रा द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोप को यह कहकर खारिज कर दिया कि ये सभी बेबुनियाद हैं। उन्होंने कहा कि 'वाहियात आरोप' जवाब के लायक नहीं है और यहां तक कि उनके विरोधी भी उस पर विश्वास नहीं कर रहे हैं। भ्रष्ट होता तो जेल में होता। केजरीवाल के इस जवाब पर पलटवार करते हुए कपिल मिश्रा ने कहा कि अब केजरीवाल कह रहे हैं कि भ्रष्ट होता तो जेल में होता। जेल में नहीं हूं, इसका मतलब अपराधी नहीं हूं।
 
उनके इस जवाब पर कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल को घेरना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल न सबूतों पर बोले, न हवाला कारोबार के आरोपों पर बोले, न ही कालेधन के दस्तावेजों पर केजरीवाल ने कुछ कहा। कपिल मिश्रा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने अपने सगे संबंधियों के भ्रष्टाचार पर भी कुछ नहीं कहा और न ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के विदेशी दौरे पर कुछ कहा। 
 
कपिल मिश्रा ने इस बहस को आगे बढ़ाते हुए कहा ट्वीट किया कि ये नए केजरीवाल हैं। कपिल ने कहा कि जेल में तो शीला दीक्षित भी नहीं हैं। सुरेश कलमाड़ी भी नहीं है। रेड्डी भी नहीं है और न ही दाउद जेल में हैं। 
 
पूर्व आम आदमी पार्टी नेता कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि नए केजरीवाल के हिसाब से तो कॉमनवेल्थ घोटाला (CWG scam), 2जी घोटाला (2G scam), कोयला घोटाला (Coal scam) कोई घोटाला ही नहीं हुआ। 
 
मिश्रा ने कहा कि इस घोटाले के प्रमुख आरोपियों में से कोई भी जेल में नहीं है। सभी जेल से बाहर हैं यानि सभी ईमानदार है। मिश्रा ने कहा कि केजरीवाल के हिसाब से जो जेल से बाहर है वह ईमानदार है। उन्होंने कहा कि ये केजरीवाल का नया अवतार है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि जनता को घुमाफिरा कर ज्यादा दिन तक बेवकूफ नहीं बनाया जा सकता है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मिसाइल तकनीक में उत्तर कोरिया की एक और छलांग, दक्षिण कोरिया चिंतित