Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सिब्बल बोले, जब पीएम मणिपुर मामले में चुप्पी साधे रहे तो 'INDIA' उन पर कैसे भरोसा करे?

Advertiesment
हमें फॉलो करें सिब्बल बोले, जब पीएम मणिपुर मामले में चुप्पी साधे रहे तो 'INDIA' उन पर कैसे भरोसा करे?
नई दिल्ली , बुधवार, 26 जुलाई 2023 (14:50 IST)
Kapil Sibal : राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) पर निशाना साधते हुए प्रश्न किया कि जब संसद में बयान देने को लेकर प्रधानमंत्री में विश्वास की कमी है तो विपक्षी दलों का गठबंधन 'इंडिया' (INDIA) उन पर कैसे भरोसा करे? सिब्बल की यह टिप्पणी उनकी पूर्व पार्टी कांग्रेस द्वारा मणिपुर मुद्दे को लेकर सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए नोटिस दायर करने से पहले आई है।
 
सिब्बल ने एक ट्वीट में कहा कि अविश्वास प्रस्ताव। जब संसद में बयान देने को लेकर प्रधानमंत्री में विश्वास की कमी है, वह उच्चतम न्यायालय की टिप्पणी आने तक मणिपुर में महिलाओं के खिलाफ अपराध पर 'मौन' बने रहे, बृजभूषण मामले पर 'मौन' धारण किए रहे, कहा चीन ने किसी भू-भाग पर कब्जा नहीं किया, तो फिर 'इंडिया' उन पर कैसे भरोसा करे?
 
प्रस्ताव लाने के बारे में फैसला विपक्षी दलों के गठबंधन 'इंडिया' (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस) के सांसदों की संसद में मंगलवार को हुई बैठक में लिया गया। गठबंधन के एक नेता ने कहा कि विपक्षी नेताओं की बैठक में विभिन्न विकल्पों पर विचार करने के बाद यह निर्णय लिया गया कि सरकार को इस मुद्दे पर चर्चा शुरू करने के लिए मजबूर करने का यह एक प्रभावी तरीका होगा।
 
प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले गुरुवार को कहा था कि मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने की घटना ने 140 करोड़ भारतीयों को शर्मसार कर दिया है। उन्होंने जोर देकर कहा कि कानून अपनी पूरी ताकत से काम करेगा और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मणिपुर में भीड़ ने घरों में आग लगाई, सुरक्षा बलों की बसों को भी बनाया निशाना