Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मनमोहन पर हमला करके और नीचे गिरे मोदी : सिब्बल

Advertiesment
हमें फॉलो करें Kapil Sible
नई दिल्ली , गुरुवार, 9 फ़रवरी 2017 (14:27 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के 'रेनकोट पहनकर नहाने' संबंधी बयान को लेकर उन पर हमला जारी रखते हुए कांग्रेस ने गुरुवार को कहा कि डॉ. सिंह पर निजी हमला करके मोदी और नीचे गिर गए हैं। 
 
कांग्रेस के प्रवक्ता कपिल सिब्बल ने ट्वीट करके कहा कि शिष्टाचार की कमी के कारण डॉ. मनमोहन सिंह पर निजी हमला करके मोदी और नीचे गिर गए हैं। संसद उनके चुनावी भाषण का मैदान नहीं है।
 
गौरतलब है कि मोदी ने राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए बुधवार को डॉ. सिंह पर गुरुवार को कटाक्ष करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में घोटाले पर घोटाले होते रहें लेकिन उन्होंने अपने ऊपर दाग नहीं लगने दिया क्योंकि 'बाथरूम में रेनकोट' पहनकर नहाना वही जानते हैं। प्रधानमंत्री के इस बयान की कांग्रेस ने कड़ी आलोचना की और सदन से बहिर्गमन भी किया। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नोटबंदी से लगातार तीसरे महीने गिरी वाहनों की बिक्री