Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

येदियुरप्पा ने पद से हटाए जाने की संभावना पर कहा- अभी तक हाईकमान से कोई निर्देश नहीं मिला

हमें फॉलो करें येदियुरप्पा ने पद से हटाए जाने की संभावना पर कहा- अभी तक हाईकमान से कोई निर्देश नहीं मिला
, रविवार, 25 जुलाई 2021 (18:35 IST)
बेलगावी। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने खुद को पद से हटाए जाने की संभावना पर रविवार को कहा कि आज शाम भारतीय जनता पार्टी आलाकमान से निर्देश मिलने के बाद वे उचित निर्णय लेंगे।

दिल्ली से पार्टी आलाकमान से आज शाम तक निर्देश प्राप्त हो जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अगर निर्देश मिलेंगे तो आपको भी इसके बारे में पता चल जाएगा, एक बार निर्देश मिल जाने पर मैं उचित निर्णय लूंगा। येदियुरप्पा (78) ने दोहराया कि वे केंद्रीय नेतृत्व के फैसले का पालन करेंगे। उन्होंने कहा कि वे 'संतुष्ट' हैं और अनुशासन की रेखा को पार नहीं करेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे पार्टी में ज्यादातर पद मिले जो कर्नाटक में किसी और को नहीं मिले। इसके लिये मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा का आभार व्यक्त करता हूं।' वे जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा समाप्त करने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे।
ALSO READ: Mann Ki Baat : पीएम मोदी ने साइकल पर छोले भटूरे बेचने वाले संजय राणा का किया जिक्र, जानिए क्यों...
लिंगायत नेता येदियुरप्पा ने कहा कि उनका 'एकमात्र लक्ष्य' अगले दो वर्षों तक कड़ी मेहनत करना और कर्नाटक में भाजपा को सत्ता में वापस लाना है, जहां 2023 में विधानसभा चुनाव होने हैं। येदियुरप्पा ने भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सी टी रवि के इस बयान से सहमति जताई कि भाजपा में हर कोई एक साधारण पार्टी कार्यकर्ता है और उसे पार्टी के निर्देशों का पालन करना चाहिए।
ALSO READ: महाराष्ट्र में मानसून के कहर से 113 लोगों की मौत, 100 लापता, CM ठाकरे के आगे पीड़ितों ने सुनाई अपनी व्यथा
मुख्यमंत्री ने कहा कि वे 100 प्रतिशत सही हैं। हम अनुशासन की सीमा को पार नहीं करेंगे। हम इसका पालन कर रहे हैं और भविष्य में भी ऐसा करेंगे। बेंगलुरु में रविवार को हो रहे संत समागम के बारे में पूछे जाने पर येदियुरप्पा ने कहा कि संतों को किसी तरह की बैठक करने की जरूरत नहीं है, मुझे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर भरोसा है।
उनके स्थान पर दलित मुख्यमंत्री लाए जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मैं इसके बारे में फैसला नहीं ले सकता हूं, यह फैसला आलाकमान करेगा। पहले यह देखना होगा कि वे आज क्या फैसला लेते हैं। यह पूछने पर कि क्या वह अपने दो वर्षों के काम से संतुष्ट हैं, उन्होंने कहा, अगर आप संतुष्ट हैं तो मेरे लिए यह काफी है।

यह संकेत देते हुए कि सोमवार रात मुख्यमंत्री के पद पर उनका आखिरी दिन होगा, येदियुरप्पा ने हाल में कहा था कि केंद्रीय नेताओं द्वारा 25 जुलाई को निर्देश मिलने के आधार पर वे 26 जुलाई से अपना काम शुरू करेंगे। उनकी सरकार 26 जुलाई को अपने 2 साल पूरे करेगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिल्ली में कोविड-19 के 66 नए मामले, 2 मरीजों की मौत