Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कर्नाटक का सियासी ड्रामा, बीजेपी का धरना, कांग्रेस का प्रदर्शन

हमें फॉलो करें कर्नाटक का सियासी ड्रामा, बीजेपी का धरना, कांग्रेस का प्रदर्शन
, बुधवार, 10 जुलाई 2019 (12:20 IST)
कर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस और जेडीएस की सरकार को गिराने और बचाने की कवायद बुधवार को भी जारी है। मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरू में कर्नाटक की सियासी उठापटक चल रही है। पेश हैं घटनाक्रम से जुड़े ताजा अपडेट्‍स-

बीजेपी का धरना, कांग्रेस का प्रदर्शन : कर्नाटक के मामले को लेकर भाजपा कार्यकर्ता विधानसभा में कांग्रेस प्रतिमा के सामन धरना दे रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के कार्यकर्ता इसको लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।
 
बागी विधायक पहुंचे सुप्रीम कोर्ट : कांग्रेस और जद (एस) के कर्नाटक के दस बागी विधायकों ने बुधवार को उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया और आरोप लगाया कि विधानसभा अध्यक्ष जानबूझकर उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं कर रहे हैं।
 
प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ ने बागी विधायकों की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी की दलीलों पर गौर किया और उन्हें आश्वस्त किया कि वह देखेगा कि क्या उनकी याचिका को तत्काल सुनवाई के लिए कल सूचीबद्ध किया जा सकता है।
 
शिवकुमार को होटल में जाने से रोका : कर्नाटक में सरकार बचाने की कवायद में कांग्रेस और जेडीएस जुटे हुए हैं। बागी विधायकों से मिलने पहुंचे कांग्रेस नेता शिवकुमार को मुंबई पुलिस ने होटल में जाने से रोक दिया गया। इस पर शिवकुमार ने कहा कि उन्होंने यहां रूम बुक किया है। कुछ दोस्त यहां रुके हुए हैं। उनके बीच छोटी सी समस्या हो गई है। विधायकों से बातचीत करना चाहता हूं। यहां डराने-धमकाने की कोई बात नहीं है। वे एक-दूसरे का सम्मान करते हैं। जेडीएस नेता एन. गौड़ा के समर्थकों ने रेनेसां होटल के बाहर शिवकुमार गो बैक के नारे लगाए।
 
बताया था जान का खतरा : इन सबके बीच मुंबई में ठहरे हुए कांग्रेस के बागी विधायकों ने डीके शिवकुमार से अपनी जान का खतरा बताया था। बागी विधायकों की मांग पर उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मुंबई के जिस होटल रैनिसेंस में बागी विधायक रुके हुए हैं उसकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने होटल की सुरक्षा का जायजा लिया।
 
बागी विधायकों की मांग पर महाराष्ट्र स्टेट रिजर्व पुलिस फोर्स और रॉयट कंट्रोल पुलिस ने होटल रैनिसेंस की घेराबंदी की है। बागी विधायकों का कहना है कि उन्हें इस बात की जानकारी मिली है कि सीएम एचडी कुमारस्वामी और डीके शिवकुमार होटल में तोड़फोड़ करने आ रहे हैं। इस तरह की जानकारी के बाद वे लोग डरे हुए हैं।
 
जेडीएस के विधायक एन. गौड़ा ने कहा कि वे गठबंधन सरकार से खुश नहीं हैं। कांग्रेस और जेडीएस के बीच सामंजस्य नहीं है। कांग्रेस की तरफ से लगातार सरकार को सही ढंग से नहीं चलने दिया गया। कांग्रेस कभी नहीं चाहती थी कि एचडी कुमारस्वामी अपने तरीके से काम करें।

राज्यपाल पर पक्षपात का आरोप : कांग्रेस महासचिव और राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने आरोप लगाया कि कर्नाटक के राज्यपाल वाजूभाई वाला जद (एस)-कांग्रेस गठबंधन वाली सरकार के साथ भाजपा केन्द्रीय नेताओं के इशारे पर पक्षपात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अरुणाचल प्रदेश से कर्नाटक तक राज्यपाल दलबदल और कांग्रेस को सत्ता से बाहर करने में मदद कर रहे हैं। (Photo courtesy : Twitter)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

डीडीए ने फ्लैटों की कीमत में की भारी कटौती, मिले 50 हजार आवेदन