Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कश्मीर में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता, 2 मुठभेड़ों में 5 आतंकवादी ढेर

Advertiesment
हमें फॉलो करें कश्मीर में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता, 2 मुठभेड़ों में 5 आतंकवादी ढेर
, रविवार, 30 जनवरी 2022 (07:37 IST)
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने पिछले 12 घंटे में 2 अलग-अलग मुठभेड़ों में लश्कर ए-तैयबा तथा जैश ए-मोहम्मद के 5 आतंकवादियों को मार गिराया है। मारे गए आतंकवादियों ने जैश का कमांडर जहिद वानी भी शामिल है।
 
दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के नायरा गांव में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच उस समय मुठभेड़ शुरू हुई, जब भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और CRPF की एक संयुक्त टीम ने आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विश्वसनीय सूचना के आधार पर घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। मुठभेड़ में 4 आतंकवादी मारे गए।
 
वहीं एक अन्य मुठभेड़ बड़गाम के बडगाम के चरार-ए-शरीफ क्षेत्र में हुई। आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में पुख्ता जानकारी के आधार पर संयुक्त टीम ने संदिग्ध जगह पर पहुंची, तो वहां छिपे हुए आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।
 
मुठभेड़ में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर से जुड़ा एक आतंकवादी मारा गया और एक एके 56 राइफल सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई।
उल्लेखनीय है कि जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों 2022 के पहले माह में अब तक 21 आतंकवादियों को मार गिराया है। साथ ही कई सक्रिय आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महाराष्ट्र में कोरोना के 27971 नए मामले, 61 और मरीजों की मौत