Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आतंकी धमकी के बीच जम्मू-कश्मीर के LG का बड़ा फैसला, 'सेफ जोन' में होगी कश्मीरी पंडितों की पोस्टिंग

Advertiesment
हमें फॉलो करें आतंकी धमकी के बीच जम्मू-कश्मीर के LG का बड़ा फैसला, 'सेफ जोन' में होगी कश्मीरी पंडितों की पोस्टिंग
, सोमवार, 16 मई 2022 (09:58 IST)
श्रीनगर, कश्मीरी पंडित समुदाय के सरकारी कर्मचारियों को लेकर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बड़ा फैसला लिया है। प्रधानमंत्री पैकेज के तहत राज्य के सरकारी महकमों में नियुक्त कश्मीरी पंडितों को सुरक्षित जिले में तैनात किया जाएगा।

मनोज सिन्हा ने पीपुल्स एलायंस फॉर गुप्कर डिक्लेरेशन (PAGD) और भाजपा प्रतिनिधिमंडल को सूचित किया कि घाटी के तहसील मुख्यालयों पर हाल में हुए आतंकवादी हमलों को देखते हुए कश्मीरी पंडित कर्मचारियों की तैनाती सुरक्षित जिलों में की जाएगी।
 
आपको बता दें कि गत 12 मई को आतंकवादियों ने बडगाम जिले की चाडूरा तहसील कार्यालय में घुसकर कश्मीरी पंडित कर्मचारी राहुल भट की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

इस घटना के बाद कश्मीरी पंडितों ने जम्मू-कश्मीर में उग्र विरोध प्रदर्शन किया था और सरकार से मांग की थी कि गवर्नमेंट जॉब करने वाले उनके समुदाय के सदस्यों का ट्रांसफर घाटी से जम्मू में किया जाए। उन्होंने ऐसा नहीं करने पर सामूहित इस्तीफे की चेतावनी दी थी।
 
विरोध में 350 कर्मचारियों ने दिया था इस्तीफा: जम्मू-कश्मीर की प्रमुख राजनीतिक पार्टियों के साझा मंच ‘गुपकर घोषणापत्र गठबंधन’ या पीपुल्स अलायंस फॉर गुप्कर डिक्लेरेशन (PAGD) ने रविवार को कश्मीरी पंडित कर्मचारियों से अपील की कि वे घाटी छोड़कर न जाएं। गठबंधन ने कहा कि कश्मीर उनका घर है और यहां से उनका जाना ‘सभी के लिए पीड़ादायक होगा’

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, बडगाम में आतंकवादियों द्वारा राहुल भट की टारगेट किलिंग के विरोध में 350 से अधिक कश्मीरी पंडित कर्मचारियों ने इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की ओर से उनके ट्रांसफर को लेकर आश्वासन दिया गया है।

पीएजीडी नेताओं, फारूक अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती, सीपीआई (एम) के एम वाई तारिगामी, नेकां सांसद हसनैन मसूदी और अवामी नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुजफ्फर शाह के साथ बैठक के दौरान, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सूचित किया कि सुरक्षा बलों को टारगेट किलिंग के खिलाफ कार्रवाई करने की पूरी आजादी दी गई है और कहा कि आतंकवादियों को सहायता और उकसाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। 
 
उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि सभी पीएम पैकेज कर्मचारियों को सुरक्षित जिला और तहसील मुख्यालयों में स्थानांतरित किया जाएगा और अन्य मुद्दों के समाधान के लिए एलजी सचिवालय में एक विशेष सेल का गठन किया गया है।

उतना ही पंडितों का भी है कश्मीर: तारिगामी
मनोज सिन्हा ने जम्मू-कश्मीर के भाजपा अध्यक्ष रविंदर रैना और महासचिव (संगठन) अशोक कौल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल से भी मुलाकात की। भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने एलजी को ज्ञापन सौंपा और पीएम पैकेज कर्मचारियों से संबंधित मांगों पर कार्रवाई की अपील की!

भाजपा नेताओं ने सिन्हा से पीएम पैकेज कर्मचारियों की पदोन्नति संबंधी शिकायतों पर गौर करने का अनुरोध किया। पीएजीडी के प्रवक्ता एमवाई तारिगामी ने पत्रकारों से कहा कि घाटी उतना ही कश्मीरी पंडितों का भी है, जितना कश्मीरी मुसलमानों का। उन्होंने कहा, ‘अगर राहुल मारा गया, तो रियाज भी मारा गया। आपको अपना घर छोड़ने की जरूरत नहीं है। यह आपका घर है, यह मेरा घर है। हम इस त्रासदी को एक साथ सहन करेंगे’ 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कर्नाटक में महिला वकील की सरेआम पिटाई, लोग तमाशबीन बने रहे, कोई आगे नहीं आया बचाने