Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

केजरीवाल का वादा, ऑटो चालकों के लिए 10 लाख रुपए का बीमा

पूर्व मुख्‍यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने ऑटो रिक्शा चालकों के लिए कुल 5 घोषणाएं कीं

हमें फॉलो करें केजरीवाल का वादा, ऑटो चालकों के लिए 10 लाख रुपए का बीमा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 10 दिसंबर 2024 (17:49 IST)
Auto drivers to get Rs 10 lakh insurance in Delhi: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले, आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को शहर के ऑटो रिक्शा चालकों के लिए 10 लाख रुपये की बीमा का ऐलान किया। केजरीवाल ने कहा कि आप सरकार ऑटो चालकों के साथ खड़ी थी, खड़ी है और हमेशा खड़ी रहेगी। केजरीवाल ने कोंडली विधानसभा क्षेत्र में एक ऑटो रिक्शा चालक के परिवार के सदस्यों के साथ दोपहर का भोजन किया। आप प्रमुख ने ऑटो चालकों को उनकी बेटियों की शादी के लिए एक लाख रुपए की सहायता देने का भी वादा किया।
 
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि ऑटो चालकों को पोशाक भत्ते के रूप में साल में दो बार 2500 रुपए दिए जाएंगे। उन्होंने उनके बच्चों को मुफ्त कोचिंग और ‘पूछो’ ऐप की फिर से शुरूआत करने का भी आश्वासन दिया।
यह ऐप ‘दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी-मॉडल ट्रांजिट सिस्टम’ द्वारा विकसित डेटाबेस तक पहुंच स्थापित करने में मदद करता है जिससे लोगों को पंजीकृत ऑटो चालकों को कॉल करने की सुविधा मिलती है। दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव अगले साल फरवरी में होना है।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Share Market Today: ठोस संकेतकों के अभाव में Sensex व Nifty स्थिर रुख के साथ बंद