Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

केजरीवाल ने स्वीकारी हार, बोले- हमसे गलती हुई...

Advertiesment
हमें फॉलो करें केजरीवाल ने स्वीकारी हार, बोले- हमसे गलती हुई...
, शनिवार, 29 अप्रैल 2017 (10:08 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली चुनाव में बुरी तरह हारने के बाद से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आम आदमी पार्टी में दबाव बढ़ता ही जा रहा है। उन्होंने पहली बार इस पर सार्वजनिक रूप से प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि चुनाव में हमने गलतियां की और जल्द ही गलती को सुधारेंगे। 
 
केजरीवाल ने पहली बार इस पर सार्वजनिक रूप से प्रतिक्रिया देते हुए ट्विटर पर एक खत पोस्‍ट किया। इसमें उन्होंने लिखा कि चुनाव में हमने गलती की है, जल्‍दी ही गलती को सुधारेंगे।
 
उन्‍होंने लिखा, 'पिछले दो दिनों में मैंने बहुत से कार्यकर्ताओं और वोटरों से बात की है...हां, हमने गलतियां की हैं लेकिन हम इसका आत्‍ममंथन करेंगे और इसको सुधारेंगे। अब फिर से ड्राइंग बोर्ड पर वापस लौटने का यह समय है। इसको सुधारना उचित होगा।
 
webdunia
केजरीवाल ने कहा, 'समय-समय पर हम फिसले हैं लेकिन अहम यह होगा कि हम खुद को पहचाने और उठ खड़े हों तथा वापसी करें।' केजरीवाल ने दिल्लीवालों को भरोसा दिया कि हार का उनकी सरकार के काम पर असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा, वह बदलाव के रास्ते पर आगे बढ़ते रहेंगे और लोगों को वह देने की कोशिश करेंगे जो वह डिजर्व करते हैं।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अव्यवस्था देख भड़के योगी के मंत्री, लगाई फटकार...