Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

किस मुद्दे का राहुल गांधी ने किया विरोध, PM मोदी को लिखा पत्र

Advertiesment
हमें फॉलो करें Rahul Gandhi

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , शनिवार, 29 मार्च 2025 (20:34 IST)
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर केरल, गुजरात और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के तटों पर ऑफशोर माइनिंग की अनुमति देने के केंद्र सरकार के फैसले का कड़ा विरोध किया है। राहुल गांधी ने इस कदम की निंदा करते हुए कहा कि ऑफशोर माइनिंग के लिए निविदाएं पर्यावरणीय परिणामों का आकलन किए बिना जारी की गईं। इससे तटीय समुदायों में व्यापक विरोध भड़क उठा है।
क्या लिखा पत्र में 
राहुल गांधी ने लिखा कि मैं ऑफशोर माइनिंग की अनुमति देने के केंद्र सरकार के फैसले की कड़ी निंदा करता हूं… लाखों मछुआरों ने अपनी आजीविका और जीवन शैली पर इसके प्रभाव को लेकर गंभीर चिंताएं व्यक्त की हैं। 
उन्होंने सरकार से अपने रुख पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया और ऑफशोर माइनिंग ब्लॉकों के लिए जारी निविदाओं को तुरंत रद्द करने की मांग की। उनका पत्र उन तटीय समुदायों के चल रहे प्रदर्शनों के बीच आया है जो इस फैसले से समुद्री पारिस्थितिकी तंत्र और उनकी जीवन शैली पर गंभीर प्रभाव पड़ने की आशंका जता रहे हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आतंकियों से खतरा, वैष्णो देवी में नवरात्रों पर सुरक्षा प्रबंध चाक चौबंद का दावा