Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सांसद ई. अहमद का निधन, राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान पड़ा था दिल का दौरा

हमें फॉलो करें सांसद ई. अहमद का निधन, राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान पड़ा था दिल का दौरा
नई दिल्ली , बुधवार, 1 फ़रवरी 2017 (07:39 IST)
नई दिल्ली। सांसद ईअहमद का दिल्ली के राममनोहर अस्पताल में निधन हो गया। राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान संसद में उन्हें दिल का दौरा पड़ा था और वे कुर्सी से गिर पड़े थे।
 
 
 
आरएमएल के एक वरिष्ठ चिकित्सक ने कहा, 'ई अहमद का देर रात  2  बजकर 15 मिनट पर निधन हो गया। उनके शव को लेपन के लिए एम्स ले जाया गया है क्योंकि यह सुविधा आरएमएल में उपलब्ध नहीं है। अहमद की पार्थिव देह को आज केरल ले जाया जाएगा।
 
केरल के मल्लपुरम से सांसद को मंगलवार को उस समय दिल का दौरा पड़ा था जब राष्ट्रपति संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित कर रहे थे।
 
उन्हें अपराह्न ढाई बजे आरएमएल ट्रॉमा सेंटर के आईसीयू में भर्ती कराया गया था जहां उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया था और उन्होंने यहीं अंतिम सांस ली।
 
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद के अलावा अन्य पार्टी नेता कल देर रात अस्पताल पहुंचे और उन्होंने अहमद के परिवार से मुलाकात की। अहमद के परिवार ने आरोप लगाया था कि उन्हें नेता से मिलने नहीं दिया गया।
 
पहली बार वे 1991 में लोकसभा के लिए चुने गए थे। वो यूपीए-1 की सरकार में 2004 से 2009 के बीच विदेश राज्यमंत्री रह चुके हैं। अहमद इंडियन यूनियम मुस्लिम लीग के अध्यक्ष भी थे।  ई. अहमद का जन्म 29 अप्रैल 1938 को हुआ था। अहमद केरल विधानसभा से 1967, 1977, 1980, 1982 और 1987 में विधायक चुने गए। वे 1982 से 1987 तक केरल सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रहे। अहमद 1991, 1996, 1998, 1999, 2004, 2009 और 2014 में लोकसभा के लिए चुने गए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

खान्स-अक्षय-अजय-रितिक... किसके पास कितनी फिल्म