Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

खुशखबरी! केरल की नर्स निमिषा प्रिया की फांसी टली, 16 जुलाई को मिलनी थी सजा

Advertiesment
हमें फॉलो करें Nimisha Priya death sentence postponed

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 15 जुलाई 2025 (13:58 IST)
Nimisha Priyas death sentence postponed: केरल के पलक्कड़ की रहने वाली नर्स निमिषा प्रिया का यमन में मृत्युदंड फिलहाल टल गया है। निमिषा को 16 जुलाई को मृत्युदंड दिया जाना था। निमिषा पर स्थानीय नागरिक तलाल अब्दो महदी की जान लेने का आरोप है। मानवाधिकार संगठन और उसका परिवार निमिषा को बचाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। 

सना की जेल में बंद है निमिषा : सूत्रों ने बताया कि ऐसी जानकारी मिली है कि यमन के स्थानीय अधिकारियों ने 16 जुलाई को होने वाली फांसी की सजा टाल दी है। भारत की 38 वर्षीय नर्स अभी यमन की राजधानी सना की एक जेल में बंद है, जो ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों के नियंत्रण वाला क्षेत्र है। यमन की एक अदालत ने 2020 में उसे मौत की सजा सुनाई थी और देश की सर्वोच्च न्यायिक परिषद ने नवंबर 2023 में उसकी अपील खारिज कर दी थी। 
 
निमिषा का आरोप था कि महदी ने उन्हें मानसिक, शारीरिक और वित्तीय रूप से प्रताड़ित किया था। उनका पासपोर्ट जब्त कर लिया और नकली विवाह प्रमाण पत्र भी बनवाए। इस सबसे तंग आकर जुलाई 2017 में निमिषा ने कथित तौर पर महदी को बेहोशी की दवा दी, जिससे उसकी मौत हो गई। निमिषा के पहली बार 2020 में मौत की सजा सुनाई गई और 2023 में उनकी अंतिम अपील भी खारिज कर दी गई। ALSO READ: निमिषा की जिंदगी के लिए अब एक ही उम्मीद, बहुत ही भयावह और क्रूर है यमन में मृत्युदंड का तरीका
 
दूसरी ओर, सेव निमिषा प्रिया इंटरनेशनल एक्शन काउंसिल और उनके परिवार द्वारा यमन के कानून के तहत 'ब्लड मनी' यानी दिय्याह के रूप में पीड़ित परिवार को 1 मिलियन डॉलर (लगभग 8.5 करोड़ रुपए) देने की पेशकश की है। निमिषा के गांव कोल्लंगोड में लोग उसे बचाने के लिए प्रार्थनाएं और व्रत कर रहे हैं कि किसी चमत्कार से निमिषा की जान बच जाए।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत ने की म्यांमार में सर्जिकल स्ट्राइक? उल्फा का दावा, 3 नेता ड्रोन हमले में मरे, सेना का इनकार