Nimisha Priyas death sentence postponed: केरल के पलक्कड़ की रहने वाली नर्स निमिषा प्रिया का यमन में मृत्युदंड फिलहाल टल गया है। निमिषा को 16 जुलाई को मृत्युदंड दिया जाना था। निमिषा पर स्थानीय नागरिक तलाल अब्दो महदी की जान लेने का आरोप है। मानवाधिकार संगठन और उसका परिवार निमिषा को बचाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं।
सना की जेल में बंद है निमिषा : सूत्रों ने बताया कि ऐसी जानकारी मिली है कि यमन के स्थानीय अधिकारियों ने 16 जुलाई को होने वाली फांसी की सजा टाल दी है। भारत की 38 वर्षीय नर्स अभी यमन की राजधानी सना की एक जेल में बंद है, जो ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों के नियंत्रण वाला क्षेत्र है। यमन की एक अदालत ने 2020 में उसे मौत की सजा सुनाई थी और देश की सर्वोच्च न्यायिक परिषद ने नवंबर 2023 में उसकी अपील खारिज कर दी थी।
दूसरी ओर, सेव निमिषा प्रिया इंटरनेशनल एक्शन काउंसिल और उनके परिवार द्वारा यमन के कानून के तहत 'ब्लड मनी' यानी दिय्याह के रूप में पीड़ित परिवार को 1 मिलियन डॉलर (लगभग 8.5 करोड़ रुपए) देने की पेशकश की है। निमिषा के गांव कोल्लंगोड में लोग उसे बचाने के लिए प्रार्थनाएं और व्रत कर रहे हैं कि किसी चमत्कार से निमिषा की जान बच जाए।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala