Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ट्‍विन टावर को गिरते हुए देखना चाहते हैं बच्चे, रविवार को ताश के पत्तों की तरह ढह जाएंगी दोनों इमारतें

हमें फॉलो करें ट्‍विन टावर को गिरते हुए देखना चाहते हैं बच्चे, रविवार को ताश के पत्तों की तरह ढह जाएंगी दोनों इमारतें
, शनिवार, 27 अगस्त 2022 (19:49 IST)
नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा में सुपरटेक के ट्विन टावर के सामने पार्क में बैठा 14 वर्षीय मोहम्मद जुल्फिकार अपने दोस्तों को बता रहा है कि किस तरह विशाल ट्विन टावर रविवार को ताश के पत्तों की तरह ढह जाएंगे।
 
सौ मीटर ऊंचे टावर को दूर से देखते हुए 10 वर्षीय इरफान ने कहा कि हम भीड़ से बचने के लिए रविवार तड़के ही यहां पहुंच जाएंगे और इस जगह से दोनों टावर को गिराने का दृश्य बिल्कुल साफ दिखाई देगा।
 
टावर की ऊंचाई करीब 100 मीटर है, जो कुतुब मीनार से भी अधिक है। इमारत को गिराने का काम कर रहे एडफिस इंजीनियरिंग के अधिकारी ने बताया कि इसे रविवार को ‘वाटर फॉल इम्प्लोजन’ तकनीक से सुरक्षित तरीके से गिराया जाएगा। उन्होंने बताया कि एपेक्स टावर (32 मंजिला) और सियान (29 मंजिला) 15 सेंकेड से भी कम समय में ताश के पत्तों की तरह गिरा दिए जाएंगे।
 
इस कार्रवाई से जुड़ी जटिलताओं से बेपरवाह अली, इरफान और पास के गांव गेझा की झुग्गी-बस्ती में रहने वाले कई अन्य बच्चे रविवार को टावर गिराए जाने का दृश्य देखने को उत्सुक नजर आए। 
 
सबीना खानम (16), जिनकी मां ट्विन टावर से सटे सुपरटेक ‘एमराल्ड कोर्ट’ के एक फ्लैट में काम करती हैं, जैसे अन्य लोगों को लगता है कि यह विडंबना है कि इमारतों को तोड़ा जा रहा है जबकि कई लोगों को छत मयस्सर नहीं है। जुल्फिकार ने अपने दोस्तों से कहा, ‘तुमको पता है एक दम गिरेगा ये, धड़-धड़।’
 
नाहिद (11) ने कहा कि हमने सुना है कि दोनों टावर को गिराने के लिए भारी मात्रा में विस्फोटक लगाए गए हैं। मैंने टीवी पर केवल फिल्मों में ऐसे दृश्य देखे हैं, लेकिन असल जीवन में कभी नहीं देखा, इसलिए मैं इसे देखने का मौका नहीं छोड़ सकती।
 
गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय ने पिछले साल अगस्त में ट्विन टावर को गिराने का आदेश दिया था। ट्विन टावर को रविवार को गिराया जाना है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जो सिर्फ सत्ता और पॉवर के 'गुलाम' हैं वे 'आजाद' हो चुके हैं