Rijiju's allegation on Congress: संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू (Kiren Rijiju) ने शुक्रवार को कांग्रेस (Congress) पर राजनीतिक प्रदर्शनों के दौरान शारीरिक बल का सहारा लेने का आरोप लगाया और दावा किया कि सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के सदस्यों की ओर से दशकों तक की उसकी करतूतों का पर्दाफाश किए जाने के बाद वह बौखला गई है।
ALSO READ: राहुल गांधी के खिलाफ लोकसभा में विशेषाधिकार हनन का नोटिस
अस्पताल में भर्ती सांसदों की हालत के बारे में पूछे जाने पर रीजीजू ने कहा कि उनकी हालत बहुत गंभीर नहीं है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राजग सांसदों की यह जायज मांग है कि राहुल गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए और उनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि राजग के सांसद बहुत गुस्से में हैं।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta