Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू की बेटी ने उनको बताया कि ऑफिस में बॉस से छुट्टी कैसे लेनी है, देखें वीडियो

Advertiesment
हमें फॉलो करें केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू की बेटी ने उनको बताया कि ऑफिस में बॉस से छुट्टी कैसे लेनी है, देखें वीडियो
, सोमवार, 1 अक्टूबर 2018 (15:26 IST)
नई दिल्‍ली। निश्चित ही हर नौकरीपेशा को ऑफिस की व्‍यस्‍तताओं के कारण अपने बच्चे के स्कूल की पेरेंट्स मिटिंग में जाना मुश्किल होता है। इस कारण बस बच्‍चों की मां ही स्‍कूल जाती हैं। कई बार तो वह भी नहीं जा पाती है। ऐसे में भले ही आप ऑफिस में चाहें जितने बड़े पद पर हों लेकिन यदि आपकी बेटी/बेटा बेहद मासूमियत के साथ आपको अपने साथ स्‍कूल चलने के लिए कहें तो केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू से आप सीख ले सकते हैं।
 
 
दरअसल, केंद्रीय गृह राज्‍य मंत्री किरण रिजिजू ने इस आशय का एक वीडियो शेयर किया है। इसमें उनकी बेटी ने बेहद मासूमियत के साथ उनको स्‍कूल चलने के लिए कहा। इस वीडियो को पोस्‍ट करते हुए रिजिजू ने कहा, 'देखिए किस तरह मेरी मासूम बेटी ने ग्रांडपेरेंट्स डे के दिन पहली बार मुझे अपने साथ स्‍कूल चलने के लिए किस तरह मनाया।'
 
 
इस वीडियो में उनकी बेटी कहती है, 'पापा कल ग्रांडपेरेंट्स डे है। लिहाजा आपको भी मेरे साथ स्‍कूल चलना चाहिए। मम्‍मी तो हमेशा मेरे साथ स्‍कूल जाती है। मेरी परफॉर्मेंस देखती है। मेरे डांस को भी देखती है लेकिन आप कभी मेरे स्‍कूल नहीं आए। पापा आप ऐसा कैसे कर सकते हैं।'
 

बेटी की बात सुनने के बाद किरन रिजिजू ने अपनी बात रखते हुए कहा कि बेटा मैं आपके साथ स्‍कूल चलना चाहता हूं लेकिन काम के सिलसिले में आजकल मैं बहुत बिजी रहता हूं तो ऐसे में आप ही मुझे सुझाएं कि अपने बॉस से छुट्टी कैसे लूं। इस पर बेटी ने बहुत मासूमियत से जवाब देते हुए कहा, 'आपको अपने ऑफिस में बॉस को यह बताना चाहिए कि मुझे अपनी बेटी के साथ स्‍कूल जाना है। फिर आपके बॉस आपसे कुछ नहीं कहेंगे।'
 
 
उसके बाद किरण रिजिजू ने एक अन्‍य फोटो को ट्वीट करते हुए कहा कि आखिरकार थोड़ा समय निकालकर मैं अपनी बेटी के साथ पहली बार उसके स्‍कूल में ग्रांड पेरेंट्स डे में शामिल हुआ...इस पर वह बहुत खुश हुई। (एजेंसी)
 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जेवराती खरीद की सुस्ती से सोना हुआ सस्ता, चांदी भी फिसली