नई दिल्ली। मध्यप्रदेश के मंदसौर में किसानों पर पुलिस गोलीबारी के विरोध में भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) द्वारा दिल्ली स्थित जंतर-मंतर पर महापंचायत का आयोजन किया जाएगा।
भाकियू के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बताया कि मंदसौर गोलीकांड के बाद देशभर में उपजे किसानों के विरोध को देखते हुए संगठन की शनिवार को आपात बैठक की गई। भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत की अध्यक्षता में हुई बैठक में जंतर-मंतर पर आगामी 15 जून को महापंचायत करने का फैसला किया गया।
महापंचायत में देशभर से जुट रहे किसान मंदसौर गोलीकांड की सीबीआई जांच कराने, राष्ट्रीय स्तर पर किसानों का कर्ज माफ करने और स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करने की मांग करेंगे। महापंचायत में राष्ट्रपति को संबोधित एक प्रस्ताव पारित कर आंदोलनरत किसानों पर गोलीबारी कराने के विरोध में मध्यप्रदेश सरकार को बर्खास्त करने की मांग की जाएगी। (भाषा)