सोशल मीडिया में हेट स्पीच पर लगाम से लेकर उदयपुर में कन्हैयालाल की निर्मम हत्या तक.. महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट से लेकर पंजाब में भगवंत मान की सरकार में कैबिनेट विस्तार तक.. जानिए वेबदुनिया पर आज की पल-पल की खबरें...
-पूर्ववर्ती उद्धव ठाकरे सरकार के फैसले को नहीं बदलेगी शिंदे सरकार। 29 जून को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने से पहले उद्धव ठाकरे ने अपनी कैबिनेट मीटिंग बुलाई थी, जिसमें औरंगाबाद का नाम बदलकर संभाजीनगर और उस्मानाबाद का नाम बदलकर धाराशिव करने का प्रस्ताव पारित किया गया था।
-महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि औरंगाबाद और उस्मानाबाद जिलों के नाम बदलने, नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नया नामकरण करने के बारे में उद्धव सरकार द्वारा जो भी फैसले लिए गए थे, हम उन्हें बरकरार रखेंगे। क्योंकि हम एक ही विचारधारा के हैं। हालांकि हमें उन फैसलों की पुष्टि करनी होगी।
- महाराष्ट्र में विधानसभा की कार्यवाही चल रही है। वोटिंग की कार्यवाही शुरू है। एनसीपी समर्थित शाम सुंदर शिंदे भी सरकार को समर्थन देंगे। विधानसभा में सरकार के प्रस्ताव पर विपक्ष ने पोल की मांग की है।
- फ्लोर टेस्ट से पहले उद्धव ठाकरे को एक और झटका, शिवसेना के एक और विधायक संतोष बांगर ने शिंदे गुट में शामिल होने का निर्णय लिया।
- उद्धव ठाकरे को एक और झटका, शिंदे गुट के व्हिप पर 11 जुलाई को ही होगी सुनवाई
- सुप्रीम कोर्ट ने कहा, 11 जुलाई को ही होगी सुनवाई
- पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को फ्लोर टेस्ट से पहले एक और झटका लग सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि उद्धव गुट के एक और विधायक बागी हो गए हैं। पहले ही करीब 39 विधायक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का दामन थाम चुके हैं।
- हिमाचल में कुल्लू की सैंज घाटी की खाई में गिरी बस, 16 लोगों की मौत
- बस में करीब 45 लोग सवार थे, बस में स्कूल के बच्चे भी सवार थे
- हादसे में बस के परखच्चे उड़ गए, कई लोगों के दबे होने की आशंका
- बहुमत से पहले शिवसेना नेता संजय राऊत का बयान, हम डरने वाले नहीं हैं, हर संकट का सामना करेंगे।
- सीढ़ी से गिरने के बाद बिगड़ी राजद प्रमुख लालू यादव की तबियत, अस्पताल में भर्ती, चल रहा है इलाज।
- हेट स्पीच के लिए कानून लाने की तैयारी में सरकार, हेट स्पीच की परिभाषा तय होगी, सोशल मीडिया पर नफरत के कंटेंट पर लगेगी लगाम।
- महाराष्ट्र : महाराष्ट्र में आज एकनाथ शिंदे की अग्निपरीक्षा, होगा फ्लोर टेस्ट, शिवसेना पर किसका हक जताने की भी रहेगी कवायद। उद्धव ठाकरे को झटका, राहुल नार्वेकर बने विधानसभा स्पीकर।
- आज पंजाब में होगा भगवंत मान मंत्रिमंडल का विस्तार, 5 विधायक बन सकते हैं मंत्री।
- ज्ञानवापी विवाद मामले में आज बनारस कोर्ट में होगी सुनवाई। श्रृंगार गौरी मामले को लेकर होगी सुनवाई।
- अमरावती में उमेश कोल्हे की हत्या पर हिंदू संगठन आज करेंगे प्रदर्शन, हत्या के आरोपी की आज कोर्ट में होगी पेशी।
- डेनमार्क के एक मॉल में अंधाधुंध फायरिंग, 3 लोगों की मौत, 3 घायल, आरोपी गिरफ्तार।
- दुनियाभर में बाढ़ का कहर। बांग्लादेश में बारिश से 100 लोगों की मौत। ऑस्ट्रेलिया में बाढ़ से कई शहरों में भरा पानी।
- एनसीपी नेता शरद पवार का महाराष्ट्र सरकार पर हमला, कहा शिंदे सरकार असंतुष्टों की सरकार है, ये सरकार छह महीने ही चलेगी, मध्यावधि चुनाव के लिए तैयार रहें।