Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जानें क्या है मध्यप्रदेश का आनंदपुर धाम जहां आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे

Advertiesment
हमें फॉलो करें PM Narendra Modi

विकास सिंह

, शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025 (12:02 IST)
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले में ईसागढ़ तहसील के आनंदपुर धाम आ रहे है। तय कार्यक्रम के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहल 3.15 बजे आनंदपुरधाम पहुचेंगे। प्रधानमंत्री आनंदपुर धाम में  गुरु जी महाराज मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना करेंगे और आनंदपुर धाम स्थित मंदिर परिसर का भ्रमण भी करेंगे।

आनंदपुर धाम आने से पहले खुद पीएम ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी साझा की है। उन्होंने  एक्स पर लिका  कि प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर 11 अप्रैल को मध्यप्रदेश दौरे की जानकारी देते हुए कहा, "हम देश की सांस्कृतिक-आध्यात्मिक विरासत की समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसी दिशा में करीब 3:15 बजे मध्यप्रदेश के ईसागढ़ में गुरु जी महाराज मंदिर में दर्शन-पूजन का सौभाग्य मिलेगा।

क्या हैं आनंदपुर धाम?- आध्यात्मिक और पारमार्थिक उद्देश्य से स्थापित आनंदपुर धाम 315 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला हुआ है। यहां आधुनिक गौशाला संचालित है, जिसमें 500 से अधिक गौवंश है। आनंदपुर ट्रस्ट यहाँ कृषि कार्य भी कर रहा है।

श्री आनन्दपुर ट्रस्ट ग्राम सुखपुर तहसील ईसागढ़ में 1977 से चैरिटेबल अस्पताल संचालित है। यहां मरीजों के लिए 125 बिस्तरों की व्यवस्था है। अस्पताल में प्रतिदिन लगभग 600 मरीजों की ओ.पी.डी. संचालित है। यहां एमडी फिजिशियन, डेंटल स्पेशलिस्ट, एमएस जनरल सर्जरी, एम.एस. आर्थोपेडिक, कॉर्डियोलॉजिस्ट, फिजियोथेरेपिस्ट तथा नेत्रसर्जन पदस्थ है। वर्ष में विशेष स्वास्थ्य शिविर भी यहां आयोजित किये जाते हैं। ट्रस्ट द्वारा आनंद प्राथमिक विद्यालय सुखपुर, आनंद माध्यमिक विद्यालय आनंदपुर तथा आनंद मिडिल स्कूल ग्राम सुखपुर में संचालित हैं, जिसमें 62 शिक्षक-शिक्षिकाएं पदस्थ हैं एवं 1215 छात्र-छात्राएं अध्यनरत हैं।

श्री आनंदपुर ट्रस्ट के अन्य महत्वपूर्ण सत्संग केन्द्र श्री प्रयागधाम जिला पुणे (महाराष्ट्र), श्री आनंदपुर सत्संग ट्रस्ट जम्मू, अमरधाम चैम्बूर मुम्बई (महाराष्ट्र), विवेक धाम बैंगलुरू (कर्नाटक), स्वरूप धाम पथरीताल गोंडा (उ.प्र.), आनंदधाम पंचगुणी जिला सतारा (महाराष्ट्र), आनंदधाम वसंतकुंज (दिल्ली) तथा श्री संतनगर जिला धौलपुर (राजस्थान) में संचालित है। मध्यप्रदेश में पुनीत धाम जिला शिवपुरी, परमधाम जिला ग्वालियर और सुखधाम जिला इंदौर में ट्रस्ट के सत्संग केन्द्र स्थापित हैं। श्री आनंदपुर ट्रस्ट एवं इसके अन्य आश्रमों में वैशाखी, गुरु पूर्णिमा, दीपावली, मकर संकाति और श्री परमहंस जी का जन्मोत्सव पर्व मनाया जाता है।

वहीं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मध्यप्रदेश आगमन को लेकर कहा कि 24 और 25 फरवरी में भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आने के दो माह के अंदर प्रधानमंत्री मोदी का मध्यप्रदेश आगमन सौभाग्य का विषय है। प्रधानमंत्री का आगमन प्रदेशवासियों के मन में आनंद और उत्साह भरने का माध्यम बना है। मध्यप्रदेश सरकार और प्रदेश के नागरिक प्रधानमंत्री  मोदी का पलक पांवड़े बिछाकर स्वागत के लिए आतुर हैं। निश्चित रूप से प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति से मध्यप्रदेश की सांस्कृतिक-आध्यात्मिक विरासत को अक्षुण्ण बनाये रखने के हमारे प्रयासों को नयी शक्ति मिलेगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश पर निरंतर विकास और विश्वास के आशीर्वाद की वर्षा के लिए समस्त नागरिकों की ओर से प्रधानमंत्री मोदी का हृदय से अभिनन्दन करता हूँ।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

LIVE: पीएम मोदी ने वाराणसी को दी 3,880 करोड़ की 44 परियोजनाओं की सौगात