Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कोलकाता रेप पीड़ित डॉक्‍टर के पिता का छलका दर्द, बेटी की तस्‍वीर को लेकर कह दी ये बात, प्‍लीज ऐसा मत करो

Advertiesment
हमें फॉलो करें कोलकाता रेप पीड़ित डॉक्‍टर के पिता का छलका दर्द, बेटी की तस्‍वीर को लेकर कह दी ये बात, प्‍लीज ऐसा मत करो

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शनिवार, 17 अगस्त 2024 (12:47 IST)
Kolkata Doctor Case: अपनी बेटी के साथ रेप और हत्‍या का भयावह दुख झेल रहे मां और पिता का एक और मामले में दर्द छलक आया है। दरअसल, सोशल मीडिया में बार बार आ रहा बेटी का नाम और उसकी कुछ तस्‍वीरों को देखकर मां-बाप का दुख खत्‍म होने की बजाए और बढता जा रहा है।

ऐसे में पीड़ित बेटी के पिता ने लोगों से भावुक अपील की है।  उन्‍होंने लोगों से अपील की है कि वे उनकी बेटी का नाम लेने से बचें। उन्होंने कहा कि लोग उनकी बेटी के क्षत-विक्षत शरीर की तस्वीरें न शेयर करें।

क्‍यों वायरल कर रहे तस्‍वीरें : बता दें कि सोशल मीडिया पर लोग 8 और 9 अगस्त की उस रात को जान गंवा देने वाली ट्रेनी डॉक्टर की कथित तस्वीरें और नाम सोशल मीडिया पर तेजी से फैला रहे हैं। नियमानुसार पीड़ित की तस्वीर और नाम गोपनीय रखा जाना चाहिए, लेकिन लोग दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने और अपना रोष जाहिर करने के मैसेजेस के साथ पीड़ित की तस्वीरें भी शेयर कर रहे हैं। तस्‍वीरों को देखकर माता पिता का दर्द कम होने की बजाए बढजा जा रहा है।

एक बेटी खोई, लाखों मिल गईं : लेडी डॉक्टर के माता पिता ने दुनियाभर में बेटी को न्याय दिलाने के लिए हो रहे प्रदर्शनों और रिक्लेम द नाइट इवेंट के लिए कहा कि हमने एक बेटी खोई लेकिन लाखों बेटियां हमें मिल गईं। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, पिता ने कहा कि लेकिन बेटी के क्षत-विक्षत शरीर की तस्वीरें न शेयर करें।

सीबीआई ने तेज की जांच : इस पूरे केस में सीबीआई ने अपनी जांच तेज कर दी है। वह आरजी कर मेडिकल हॉस्पिटल की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। इन फुटेज में दिख रहा है कि रेप और हत्या का मेन आरोपी संजय रॉय 35 मिनट बाद सेमिनार हॉल में निकला था। सीबीआई ने आरजी मेडिकल कॉलेज के 5 डॉक्टरों को पूछताछ के लिए तलब किया था। साथ ही बुधवार की रात रिक्लेम द नाइट आयोजन के दौरान हॉस्पिटल में हुई तोड़फोड़ मामले में 25 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
Edited by Navin Rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोलकाता केस में एक्शन में CBI, लगातार दूसरे दिन सवालों के घेरे में पूर्व प्राचार्य