Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Delhi Airport पर 3 लाख से ज्‍यादा अमेरिकी डॉलर के साथ कोरियाई नागरिक गिरफ्तार

हमें फॉलो करें Delhi Airport पर 3 लाख से ज्‍यादा अमेरिकी डॉलर के साथ कोरियाई नागरिक गिरफ्तार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , रविवार, 5 मई 2024 (18:24 IST)
Korean citizen arrested at Delhi airport : दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के कर्मियों ने रविवार को एक कोरियाई नागरिक के पास से 3 लाख अमेरिकी डॉलर से अधिक की नकदी बरामद करने के बाद उसे हिरासत में ले लिया।कोरियाई नागरिक थाई एयरवेज की उड़ान से बैंकॉक जा रहा था।
सीआईएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। सीआईएसएफ के अधिकारी के मुताबिक कोरियाई नागरिक थाई एयरवेज की उड़ान से बैंकॉक जा रहा था और उसे रात करीब एक बजे इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाईअड्डे के टर्मिनल-3 पर सुरक्षा जांच के दौरान रोक लिया गया। कोरियाई नागरिक के सामान की तलाशी लेने पर उसमें से 3.39 लाख अमेरिकी डॉलर (करीब 2.80 करोड़ रुपए) की नकदी बरामद की गई।
उन्होंने बताया कि सीआईएसएफ ने कोरियाई नागरिक और नकदी को सीमा शुल्क विभाग को सौंप दिया क्योंकि वह इतनी बड़ी मात्रा में नकदी ले जाने का कोई वैध कारण या दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

प्रधानमंत्री मोदी आरक्षण विरोधी, छीनना चाहते हैं यह अधिकार : राहुल गांधी