Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पाकिस्तान में भारतीय कूलभूषण को मौत की सजा

Advertiesment
हमें फॉलो करें पाकिस्तान में भारतीय कूलभूषण को मौत की सजा
, सोमवार, 10 अप्रैल 2017 (15:24 IST)
पाकिस्तान की एक अदालत ने जासूसी के आरोप में पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण सुधीर जाधव को सोमवार को  मौत की सजा सुनाई, जिस पर भारत ने कड़ा विरोध जताया है। जाधव को तीन मार्च 2016 को बलूचिस्तान प्रांत से गिरफ्तार किया गया था।
 
पाकिस्तानी सेना ने एक बयान में कहा कि जाधव ने भारतीय खुफिया एजेंसी के लिए काम करने की बात स्वीकार की है और यह भी माना कि है उसने पाकिस्तान के विरुद्ध छद्म युद्ध छेड़ने तथा बलूचिस्तान में तोड़फोड़ करने की योजना बनाई थी। 
 
फील्ड जनरल कोर्ट मार्शल ने यह सजा सुनाई और सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा ने इसकी पुष्टि की। सेना ने अभी उसे फांसी सजा देने की तारीख मुकर्रर नहीं की है। पाकिस्तान के इस कदम के बाद भारत के विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित को तलब किया। 
 
भारत ने कुलभूषण जाधव को पाकिस्तानी सैन्य अदालत की ओर से मृत्युदंड सुनाए जाने को लेकर आज पाकिस्तान के समक्ष कड़ा विरोध जताया और कहा कि अगर न्याय के मूलभूत सिद्धांतों एवं अंतरराष्ट्रीय नियमों को दरकिनार कर जाधव को मौत की सजा दी गई तो इसे उनकी सुनियोजित हत्या समझा जाएगा। 
 
विदेश सचिव एस. जयशंकर ने नयी दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायुक्त बासित को तलब किया और उन्हें भारत का विरोध पत्र सौंपा जिसमें साफ तौर पर कहा गया कि जाधव का पिछले साल ईरान से अपहरण किया गया था और पाकिस्तान में उनकी मौजूदगी के बारे में कभी भी विश्वसनीय जानकारी नहीं दी गई। भारत सरकार ने अपने उच्चायोग के माध्यम से बार-बार उनसे अंतरराष्ट्रीय नियमों के अनुरूप राजनयिक संपर्क स्थापित करने की अनुमति मांगी। 25 मार्च 2016 से 31 मार्च 2017 के बीच ऐसे 13 औपचारिक अनुरोध किए गए, लेकिन पाकिस्तान सरकार ने उन्हें स्वीकार नहीं किया। 
             
उल्लेखनीय है कि कथित जासूसी के आरोप में पाकिस्तान में गिरफ्तार किए गए भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव का पाकिस्तान में एक वीडियो जारी किया गया था, जिसमें जाधव को जासूसी करने के आरोप को कबूलते हुए दिखाया गया था, भारत ने हालांकि इसका खंडन किया था।

भारत सरकार ने इसे पठानकोट हमले में अपनी जिम्मेदारी से बचने की पाकिस्तान की कोशिश करार देते हुए उनके अपहरण की आशंका जताई थी। भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा था कि गिरफ़्तार व्यक्ति के बयानों से साफ़ संकेत मिलता है कि उससे ये बयान दिलवाए गए हैं और हम उसकी सलामती को लेकर चिंतित हैं।
 
इससे पहले ही पाकिस्तान की जेल में 20 सालों से बंद रहे भारतीय नागरिक सरबजीत सिंह की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। सरबजीत को भी पाकिस्तानी कोर्ट ने भारतीय जासूस बताकर फांसी की सजा सुनाई थी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लालकृष्ण आडवाणी ने कहा- सिंध के बिना भारत 'अधूरा'