Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बच्चे का एडिटेड वीडियो शेयर कर मुश्किल में फंसे Kunal Kamra, पिता ने कहा- कचरा राजनीति से दूर रखिए

Advertiesment
हमें फॉलो करें kunal kamra
, शुक्रवार, 6 मई 2022 (00:59 IST)
स्टैंडअप कुणाल कामरा और जर्मनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देशभक्ति गीत सुनाने वाले बच्चे के पिता ने सोशल मीडिया पर गुरुवार को एक-दूसरे को लेकर तीखी टिप्पणियां कीं। कामरा ने एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें बच्चा महंगाई को लेकर एक गाना गाता नजर आ रहा है जिस पर बच्चे के पिता ने टिप्पणी की कि उनके बेटे को कामरा की 'कचरा राजनीति' से दूर रखा जाना चाहिए।

प्रधानमंत्री के हालिया बर्लिन दौरे के वीडियो में 7 वर्षीय बच्चा मोदी की मौजूदगी में 'हे जन्मभूमि भारत' गाते हुए नजर आ रहा है। भाजपा और प्रधानमंत्री की आलोचना को लेकर अक्सर मुश्किलों में घिर जाने वाले कामरा ने बच्चे का संपादित किया हुआ वीडियो पोस्ट किया और मूल गाने की जगह उसमें फिल्म ‘पीपली लाइव’ का गाना ‘महंगाई डायन खाए जात है’ लगा दिया।

कामरा (33) ने अपनी पोस्ट के कैप्शन (चित्र परिचय) में लिखा कि अब यह किसने किया? विवाद के बाद ऐसा प्रतीत होता है कि हास्य कलाकार द्वारा साझा 'महंगाई' वाला वीडियो हटा दिया गया है। संपादित वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए बच्चे के पिता गणेश पॉल ने कहा कि वे मेरा सात साल का बेटा है, जो अपनी प्रिय मातृभूमि के लिए यह गीत गाना चाहता था। यद्यपि वह काफी छोटा है लेकिन निश्चित रूप से वह अपने देश को आपसे ज्यादा प्यार करता है श्रीमान कामरा या कचरा, आप जो भी हों।

लड़के को अपनी कचरा राजनीति से दूर रखिए और अपने खराब चुटकुलों पर काम करिए। इस पर कामरा ने पॉल को टैग करते हुए कहा कि मूल वीडियो पहले ही सार्वजनिक है। उन्होंने कहा कि मजाक आपके बेटे पर नहीं है, आप अपने बेटे को उसकी मातृभूमि के लिए सबसे लोकप्रिय बेटे के वास्ते गाने का आनंद लेते हैं, जबकि ऐसे गाने हैं जो उन्हें अपने देश के लोगों से भी सुनने चाहिए।
webdunia

कामरा ने ट्विटर पर उनकी आलोचना कर गिरफ्तारी की मांग करने वालों को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पिता बच्चे को गाने के लिए पीएम तक पहुंचा रहे हैं, जबकि वहां सभी के पास कैमरे चल रहे थे और तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की जा रही थीं, पीएम बच्चे को सार्वजनिक दायरे (डोमेन) में लाए, मैं नहीं। …मैंने बच्चे से सिर्फ एक गाना सुनवाया जो प्रधानमंत्री को कहीं ज्यादा सुनना चाहिए…।”

कामरा ने ट्वीट किया कि चुटकुला आपके बेटे पर नहीं है। आप अपने बेटे के उसकी मातृभूमि के लिए सबसे लोकप्रिय बेटे के सामने गाने का आनंद उठाते हैं, लेकिन और भी गीत हैं जो उसे अपने देश के लोगों से भी सुनने चाहिए।  
 
NCPCR ने भेजा नोटिस : राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने एक बच्चे के देशभक्ति का गीत गाने संबंधी वीडियो के ‘छेड़छाड़ वाले स्वरूप’ को ट्वीट करने के मामले में हास्य कलाकार कुणाल कामरा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। आयोग ने वीडियो को तत्काल सोशल मीडिया से हटाए जाने की भी मांग की है।
 
आयोग ने ट्विटर के शिकायत अधिकारी को लिखे पत्र में कहा कि कामरा द्वारा एक नाबालिग बच्चे के देशभक्ति का गीत गाने के ‘छेड़छाड़ किए गए वीडियो’ को अपने राजनीतिक एजेंडा के लिए ट्वीट करने के संबंध में शिकायत मिली है।

उसने कहा कि आयोग ने शिकायत का संज्ञान लिया है और उसकी राय है कि राजनीतिक विचाराधाराओं को आगे बढ़ाने के लिए नाबालिगों का इस्तेमाल करना किशोर न्याय अधिनियम, 2015 तथा सूचना प्रौद्योगिकी (मध्यवर्ती दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) नियम, 2021 के प्रावधानों का उल्लंघन है। आयोग को यह भी आशंका है कि इस तरह के प्रचार वाले उद्देश्य से बच्चों का इस्तेमाल करना नुकसानदेह है और उनके मानसिक स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।

आयोग ने कहा कि इसलिए वीडियो को तत्काल प्लेटफॉर्म से हटाया जाना चाहिए तथा इस तरह की सामग्री डालने के लिए कामरा के आधिकारिक अकाउंट के खिलाफ उचित कार्रवाई की जानी चाहिए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मध्यप्रदेश ‌में पंचायत और निकाय चुनाव में OBC‌ वर्ग‌ को 35% आरक्षण देने की सिफारिश, SC में पेश होगी रिपोर्ट