Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

लद्दाख स्कॉउट्स रेजीमेंटल सेंटर को मिला 'राष्ट्रपति ध्वज'

Advertiesment
हमें फॉलो करें Ladakh Scouts Regimental Center
, सोमवार, 21 अगस्त 2017 (20:50 IST)
जम्मू। लद्दाख स्कॉउट्स रेजीमेंटल सेंटर को सोमवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने लेह में राष्ट्रपति ध्वज (प्रेसिडेंशियल कलर्स) प्रदान किया। इस रेजीमेंट को 605 वीरता एवं उत्कृष्ट सेवा पुरस्कार मिल चुके हैं। राष्ट्रपति एक दिन के जम्मू-कश्मीर दौरे पर लेह पहुंचे। इस महीने पदभार संभालने के बाद से यह कोविंद का दिल्ली के बाहर का पहला दौरा है।
 
रक्षा प्रवक्ता ने कहा, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने लद्दाख स्कॉउट्स रेजीमेंटल सेंटर एवं रेजीमेंट की पांच बटालियनों को राष्ट्रपति के ध्वज (प्रेसिडेंशियल कलर्स) प्रदान किए। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना की सर्वोच्च परंपराओं के मुताबिक, रस्मी परेड का आयोजन किया गया। 
 
इसमें राज्यपाल तथा जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री के साथ साथ सेना से जुड़े अधिकारी तथा अन्य असैन्य प्रतिष्ठित व्यक्ति शामिल हुए। सैन्य प्रमुख, उत्तरी कमान के जीओसी इन सी, 14 कॉर्प्स के जीओसी के अलावा इस भव्य समारोह में बड़ी संख्या में सेवारत और सेवानिवृत्त अधिकारी शामिल हुए।
 
रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि राष्ट्रपति ने लद्दाख स्काउट्स जवानों को सभी क्षेत्रों में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन तथा लद्दाख क्षेत्र में खासकर सियाचिन ग्लेशियर क्षेत्र में राष्ट्र की संप्रभुता को बनाए रखते हुए उनके अदम्स साहस एवं बलिदान के लिए यह सम्मान दिया है।
 
राष्ट्रपति ने सभी अधिकारियों से कहा कि वे सभी क्षेत्रों में उत्कृष्टता पाने के लिए कठिन प्रयास जारी रखें और रेजीमेंट को प्रदान किए गए राष्ट्रपति ध्वज की गरिमा के अनुरूप किसी भी विषम परिस्थिति में सच्ची भावना से राष्ट्र की संप्रभुता की रक्षा का पवित्र संकल्प लें।
 
राष्ट्रपति ने कर्नल सोनामी वांगचुक एमवीसी पर एक वृत्तचित्र जारी किया। उन्होंने सेना के वरिष्ठों, वीर नारियों और वीरता पुरस्कार विजेताओं से बातचीत की और उन्हें शुभकामनाएं दीं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कमेंटेटर के रूप में उतरे पहलवान सुशील कुमार