Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

शास्त्री जी की पत्नी ने चुकाया था पीएनबी का कर्ज़

हमें फॉलो करें शास्त्री जी की पत्नी ने चुकाया था पीएनबी का कर्ज़
, बुधवार, 21 फ़रवरी 2018 (16:20 IST)
नई दिल्ली। संभव है कि आपको यह जानकर हैरानी होगी कि देश के दूसरे प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री भी पीएनबी का कर्ज नहीं चुका पाए थे। उनके पुत्र अनिल शास्त्री कुछ सालों पहले एक समाचार-पत्र को दिए एक साक्षात्कार में बताया था कि देश को 'जय जवान, जय किसान' का नारा देने वाले लोकप्रिय प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री ने भी कभी पंजाब नेशनल बैंक से कार खरीदने के लिए लोन लिया था।


उस समय समय जब शास्त्रीजी ने लोन के लिए आवेदन किया था तो बैंक ने आधे घंटे के अंदर लोन मंजूर कर दिया था। बैंक की इस फुर्ती पर शास्त्रीजी ने बैंक को कहा था कि आम आदमी को भी लोन देने में इतना ही समय लगना चाहिए।

इस इंटरव्यू में अनिल शास्त्री ने बताया था कि प्रधानमंत्री बनने के बाद भी पिताजी के पास कार नहीं थी, तब परिवार के सदस्यों ने उनसे कार खरीदने के लिए आग्रह किया और उन्होंने अपनी सचिव को फिएट कार की कीमत पता करने के लिए कहा।

सचिव ने फिएट कार की कीमत 12000 रुपए बताई। उस समय शास्त्रीजी के पास लगभग 7000 रुपए पड़े थे और बाकी की कीमत अदा करने के लिए उन्होंने पंजाब नेशनल बैंक से 5000 रुपए का ऋण लिया था। जीवित रहते हुए शास्त्रीजी बैंक से लिए पूरे कर्ज की भरपाई नहीं कर पाए थे और बैंक ने बाद में कर्ज के लिए उनकी पत्नी ललिता शास्त्री को कर्ज चुकाने के लिए संपर्क किया था। उनकी पत्नी ललिता शास्त्री ने अपनी पेंशन से कार की सारी किस्तें लौटा दी थीं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इंस्पेक्टर बनने के लिए चश्मा पहनता है भारतीय टीम का यह खिलाड़ी