रांची। चारा घोटाला मामले में दोषी करार दिए गए राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू प्रसाद को अब जेल जाना होगा। इस समय इलाज के लिए लालू जमानत पर चल रहे हैं।
लालू यादव ने मेडिकल के आधार पर जमानत की समय सीमा 3 महीने बढ़ाने की मांग की थी, जिसे झारखंड हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है। अदालत ने यादव से 30 अगस्त को सरेंडर करने को कहा है।
हालांकि इससे पहले अदालत ने लालू की जमानत 20 अगस्त तक के लिए बढ़ा दी थी। लालू चारा घोटाले से जुड़े कई मामलों में दोषी साबित हो चुके हैं। राजद नेता का इससे पहले नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान और फिर मुंबई के एशियन हार्ट इंस्टिट्यूट में लालू का इलाज चला।